RRB परीक्षा को लेकर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, देखें लिस्ट - ईटीवी बिहार
गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 और 17 जून को 23.35 बजे हावड़ा से प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे गया पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 03006 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 और 18 जून को 23.55 बजे गया से प्रस्थान कर अगले दिन 17.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
पटना: छात्रों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Exam Special Train) चलाने का फैसला किया है. पटना-पूर्व मध्यरेल के द्वारा आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हावड़ा-गया के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने में आसानी हो. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर से रवाना हुई आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन, दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन
आरआरबी परीक्षा को लेकर ट्रेन परिचालन: स्पेशल ट्रेनों के अलावा हावड़ा और गया के मध्य 03005/03006 हावड़ा-गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 और 17 जून को रात 11.35 बजे हावड़ा से प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे गया पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03006 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 और 18 जून को रात 11.55 बजे गया से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर: आस्था स्पेशल सर्किट ट्रेन हुई रवाना, दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का कराएगी दर्शन, देखें पूरा शेड्यूल
वहीं, अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन बैंडेल, अजीमगंज, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, नवादा एवं तिलैया स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में चेयरकार के 2, शयनयान श्रेणी के 7 और साधारण श्रेणी के 6 कोच लगेंगें.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP