पटना: धुंध और कोहरे के कारण लगातार पटना एयरपोर्ट पर विमान के परिचालन में विलंब हो रहा है. पटना एयरपोर्ट की रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण हैदराबाद से पटना आने वाली पहली विमान को डायवर्ट कर दिया गया. यह विमान सुबह 9:55 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी, लेकिन उसे डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया है.
कोहरे से विमान परिचालन में देरी: पटना एयरपोर्ट पर के रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम है. यही कारण है कि यहां विमान को लैंड नहीं करवाया जा रहा है. वहीं घने कोहरे की वजह से सभी विमान विलंब से परिचालित होने की संभावना है. शुक्रवार को दिन के 11:30 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर एक भी विमान लैंड नहीं कर सका.
इन विमानों के परिचालन में देरी: फिलहाल पटना एयरपोर्ट से जाने वाले चार विमान विलंब से अन्य शहर के लिए जाएंगे तो 6 विमान विलंब से अन्य शहर से पटना एयरपोर्ट पर आने की सूचना है. पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबद, रांची और पुणे शहर के लिए प्रस्थान करने वाली फ्लाइट के परिचालन में देरी की गई है जबकि बेंगलूर, दिल्ली, लखनऊ और देवघर से पटना आने वाली फ्लाइट लेट है.
रनवे पर विजिबिलिटी कम होने से समस्या: गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी इतनी कम है कि विमान को टेक ऑफ करने और लैंड करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही तो पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले विमान विलंब से उड़ान भर सकेंगे और लैंड कर सकेंगे.
पढ़ें: Flights Delayed : घना कोहरा के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमान परिचालन में देरी, यात्री परेशान