ETV Bharat / state

Sawan 2023: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे का तोहफा, 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन - रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार

श्रावणी मेला की शुरुआत हो गई है. इस पर रेलवे ने श्रद्धालुओं को खास सौगात देते हुए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. श्रद्धालुओं को अब भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए जाने में आसानी होगी. बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऐसा फैसला लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

श्रावणी मेला पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
श्रावणी मेला पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:00 AM IST

पटना: श्रावणी मेला की शुरुआत होते ही भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ गई है. इसे लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि श्रावण महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में भोले बाबा के भक्त काफी संख्या में बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

पढ़ें-सावन में बाबा के भक्तों को रेलवे ने दिया 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों का तोहफा, जानें और भी बहुत कुछ

दो दिन होगा इस ट्रेन का परिचालन: गाड़ी संख्या 03511, 03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 03.07.2023 से 31.08.2023 तक सप्ताह में दो दिन परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03.07.2023 से 30.08.2023 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16:50 बजे खुलकर 23.55 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 04.07.2023 से 31.08.2023 तक सप्ताह में दो दिन यथा मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, लखीसराय, पटना साहिब राजेन्द्रनगर और अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.

प्रतिदिन चलेंगी ये ट्रेन: स्पेशल गया और जसीडीह वाया पटना के बीच 05.07.2023 से 01.09.2023 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन गया से 20.55 बजे खुलकर 23:45 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03653 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 06.07.2023 से 01.09.2023 तक प्रतिदिन जसीडीह से 07:45 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से 14:50 बजे खुलकर 17:50 बजे गया पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चाकंद, बेला, मखदूमपुर गया, टेहटा, जहानाबाद, नदौल, तारेगना और अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.

इन स्टेशनों पर भी होगा स्टॉपेज: गाड़ी संख्या 05508, 05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल - यह स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच प्रतिदिन 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन भागलपुर से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल,सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

लगाए गए साधारण श्रेणी के 13 कोच: गाड़ी सं. 03236, 03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल. यह स्पेशल दानापुर एवं साहिबगंज दोनों तरफ से 09.07.23 से 27.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को गाड़ी सं. 13236, 13235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 05028, 05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल. गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 02.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 13 कोच लगाये गये हैं.

इन ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव: सुलतानगंज स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव दिया गया है - मेला अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस साप्ताहिक 08.25 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.27 बजे प्रस्थान करेगी. 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस साप्ताहिक 14.15 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.17 बजे प्रस्थान करेगी. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक 13.43 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.45 बजे प्रस्थान करेगी. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक 14.08 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.10 बजे प्रस्थान करेगी.

साप्ताहिक चलेंगी ये ट्रेनें: 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस साप्ताहिक 13.16 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.18 बजे प्रस्थान करेगी. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस साप्ताहिक 18.11 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.13 बजे प्रस्थान करेगी. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस साप्ताहिक 17.53 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.55 बजे प्रस्थान करेगी. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस साप्ताहिक 00.18 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.20 बजे प्रस्थान करेगी. 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस साप्ताहिक 01.56 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.58 बजे प्रस्थान करेगी. 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस साप्ताहिक 23.03 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.05 बजे प्रस्थान करेगी.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ये ट्रेन: जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि होगी. मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305 06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303, 04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359, 60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235, 36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रूकेगी. इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है.

पटना: श्रावणी मेला की शुरुआत होते ही भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ गई है. इसे लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि श्रावण महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में भोले बाबा के भक्त काफी संख्या में बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

पढ़ें-सावन में बाबा के भक्तों को रेलवे ने दिया 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों का तोहफा, जानें और भी बहुत कुछ

दो दिन होगा इस ट्रेन का परिचालन: गाड़ी संख्या 03511, 03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 03.07.2023 से 31.08.2023 तक सप्ताह में दो दिन परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03.07.2023 से 30.08.2023 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16:50 बजे खुलकर 23.55 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 04.07.2023 से 31.08.2023 तक सप्ताह में दो दिन यथा मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, लखीसराय, पटना साहिब राजेन्द्रनगर और अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.

प्रतिदिन चलेंगी ये ट्रेन: स्पेशल गया और जसीडीह वाया पटना के बीच 05.07.2023 से 01.09.2023 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन गया से 20.55 बजे खुलकर 23:45 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03653 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 06.07.2023 से 01.09.2023 तक प्रतिदिन जसीडीह से 07:45 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से 14:50 बजे खुलकर 17:50 बजे गया पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चाकंद, बेला, मखदूमपुर गया, टेहटा, जहानाबाद, नदौल, तारेगना और अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.

इन स्टेशनों पर भी होगा स्टॉपेज: गाड़ी संख्या 05508, 05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल - यह स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच प्रतिदिन 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन भागलपुर से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल,सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

लगाए गए साधारण श्रेणी के 13 कोच: गाड़ी सं. 03236, 03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल. यह स्पेशल दानापुर एवं साहिबगंज दोनों तरफ से 09.07.23 से 27.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को गाड़ी सं. 13236, 13235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 05028, 05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल. गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 02.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 13 कोच लगाये गये हैं.

इन ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव: सुलतानगंज स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव दिया गया है - मेला अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस साप्ताहिक 08.25 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.27 बजे प्रस्थान करेगी. 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस साप्ताहिक 14.15 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.17 बजे प्रस्थान करेगी. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक 13.43 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.45 बजे प्रस्थान करेगी. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक 14.08 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.10 बजे प्रस्थान करेगी.

साप्ताहिक चलेंगी ये ट्रेनें: 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस साप्ताहिक 13.16 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.18 बजे प्रस्थान करेगी. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस साप्ताहिक 18.11 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.13 बजे प्रस्थान करेगी. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस साप्ताहिक 17.53 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.55 बजे प्रस्थान करेगी. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस साप्ताहिक 00.18 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.20 बजे प्रस्थान करेगी. 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस साप्ताहिक 01.56 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.58 बजे प्रस्थान करेगी. 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस साप्ताहिक 23.03 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.05 बजे प्रस्थान करेगी.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ये ट्रेन: जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि होगी. मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305 06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303, 04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359, 60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235, 36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रूकेगी. इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.