पटना: बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ है और सभी चीजें बंद है. कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर बच्चों की जिंदगी पर पड़ रहा है. पिछले वर्ष से बच्चे घरों में कैद हैं. जिस कारण बच्चों में चिड़चिड़ापन काफी अधिक बढ़ गया है. ऐसे में श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र की ओर से बच्चों को नई-नई जानकारियां देने और उनका मनोरंजन करने के लिए ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया है. समर कैंप 15 मई से 6 जून तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- अश्विनी चौबे पुराने एंबुलेंस पर नया स्टिकर चिपकाकर कर रहे उद्घाटन
बच्चों को विस्तृत जानकारी
समर कैंप के शुरुआती दो दिनों में बच्चों को बेसिक्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इलेक्ट्रॉनिक्स के बेसिक क्या होते हैं और उससे जुड़ी हुई कई चीजों के बारे में जैसे रेसिस्टेंट के कलर कोड, सीरीज और पैरलल कनेक्शन ऑफ रेजिस्टेंस, यूज ऑफ मल्टीमीडिया स्विच का सर्किट में उपयोग सहित विभिन्न चीजों के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई.
चार विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन
श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र द्वारा समर कैंप में से अलग-अलग चार विषयों पर वर्कशॉप भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें बच्चों को बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स, साइंटिफिक टॉय मेकिंग, मैजिक ऑफ मैथमेटिक्स की जानकारी दी जाएगी. श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन समर कैंप में कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के बच्चे हिस्सा लेंगे.
प्रत्येक दिन बच्चों को विभिन्न विषयों के अलग-अलग चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. यदि बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के ईमेल आईडी पर ईमेल कर अपने सवालों का जवाब पूछ सकते हैं. sscpatna.education@gmail.com ईमेल से समर कैंप से संबंधित जानकारी भी ले सकते हैं.