पटना: फुलवारी शरीफ में छ्ठ पूजा से वापस जानीपुर की ओर लौट रही व्रतियो और श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मामला फुलवारी के नगवा गांव समीप जानीपुर मार्ग का है, जहां छठ पूजा के भक्तिमय माहौल के बीच सड़क दुर्घटना में आंकोपुर निवासी सज्जन चौधरी के बड़े बेटे विक्की चौधरी की मौत हो गई. इस हादसे में उसका मौसेरा भाई दानापुर निवासी अशोक कुमार और दोस्त विकास बुरी तरह घायल हो गए. मामले के बारे में बताया गया कि तीनों एक ही बाइक में सवार होकर छठ का सामान लेने बाजार गए थे और वहीं से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गए.
पसर गया मातम
'कौन गलतिया कईली हे छठी माई, कि अईसन दुखवा देलअ', दर्द भरे लफ्जों में विक्की की मां शोभा देवी चित्कार मारकर रोने लगी. वहीं, इस अनहोनी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विक्की के घर के साथ-साथ पड़ोसियों में भी शोक की लहर दौड़ गई.