पटना: जुआ खेलने के विवाद में पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित सिक्स लेन पुल के पास एक युवक को गोली मार दी गई. आसपास के लोगों ने युवक को गोली मारने के दो आरोपियों को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.
लाठी-डंडे से पीटा, अधमरे हालत में नदी किनारे फेंका
घटना बुधवार की रात करीब 10:30 बजे की है. जितेंद्र कुमार और तीन-चार अन्न लोग गंगा किनारे जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान मुन्ना दास, अजीत कुमार उर्फ एतवरिया व केतू बाइक से आए. तीनों उन्हीं लोगों के साथ जुआ खेलना चाह रहे थे. इसी वजह से विवाद हो गया. मुन्ना ने जितेंद्र के सीने में गोली मार दी.
गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे और मुन्ना व अजीत को पकड़ लिया, केतू भगाने में सफल रहा. 50 से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे और रॉड से दोनों की पिटाई की और अधमरे हालत में नदी किनारे फेंक दिया. 25 साल का जितेंद्र सबलपुर का रहने वाला था. गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को पीएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई से मारा गया 38 साल का मुन्ना सबलपुर और अजीत पटना सिटी के मेहंदी गंज थाना के रानीपुर का रहने वाला था.
एसआईटी करेगी मामले की जांच
मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी के नेतृत्व में एसआईटी बना दी गई है. इस मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं. एक केस जितेंद्र के परिजनों ने मुन्ना के साथ मौजूद तीन-चार युवकों पर किया है. दूसरा केस पुलिस के बयान पर दर्ज हुआ है. इसमें मॉब लिंचिंग में दो लोगों की मौत मामले में 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
जुआ खेलने के दौरान दो गुटों में मारपीट हुई थी. इस दौरान मुन्ना दास ने जितेंद्र को गोली मार दी. गांव के लोगों ने मुन्ना और उसके साथी को पीटा और नदी किनारे फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद हमारी टीम पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.- कांतेश कुमार मिश्रा, ग्रामीण एसपी, पटना