पटना: नौबतपुर थाना क्षेत्र के करंजा में दो लुटेरे मॉब लिंचिंग के शिकार हो गए. दोनों स्वर्ण व्यवसायी को लूट कर भाग रहे थे. व्यवसायी के शोर करने पर ग्रामीणों ने दौड़ा कर लुटेरों को घेरा. घिरा हुआ देख लुटेरों ने फायरिंग कर दी. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. इन लुटेरों में से तीसरा लुटेरा भी शामिल था, जो पहले ही फरार हो चुका था. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के पिपलावां निवासी गोरख साव के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- आपने तो कहा था 2020 से बहुत कुछ सीखा, फिर बद से बदतर स्थिति क्यों? HC को लेना पड़ा संज्ञान
बैग छीन कर भाग रहे थे अपराधी
बताया जाता है कि दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के ऐनखा गांव निवासी स्व. सत्यनारायण साव का पुत्र सुंदर कुमार स्वर्ण आभूषण का फेरी कर बेचता था. हमेशा की तरह मोकिमपुर गांव से स्वर्णाभूषण बेच कर निकला था कि हरपुरा व मोकिमपुर गांव के बीच सड़क पर सुनसान देख एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने हथियार के बल पर स्वर्ण आभूषण का बैग छीन कर भागने लगा. सुंदर कुमार लौट कर फिर गांव की ओर भागा और शोर मचाने लगा. इसके बाद गांव के कुछ लोग पीछा करने लगे. रास्ता खराब होने की वजह से जल्द ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया.
फायरिंग से ग्रामीण गुस्सा गए
ग्रामीणों की पीछा करते भीड़ देखकर बाइक सवार बदमाशों ने देसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी. जिससे ग्रामीण और भी आक्रोशित हो उठे. इस दौरान आदमपुर पिपलावां निवासी अमन कुमार एवं देवानंद भीड़ के हत्थे चढ़ गये. जिसके बाद भीड़ ने अमन और देवानंद की जमकर पिटाई कर दी. अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि देवानंद जख्मी हो गया. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल नौबतपुर में किया गया. जबकि नौबतपुर थानाक्षेत्र के शहररामपुर का सौरव भीड़ की चंगुल से भाग निकला. जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची एवं शव को लेकर थाना आयी. जहां से पोस्टमार्टम के लिये भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी.
'लूट कर भागने के क्रम में ही इन लोगों द्वारा फायरिंग कर दी गई. जिससे ग्रामीण और उग्र हो गए. ग्रामीणों ने पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक के पास से देसी कट्टा और लूट के स्वर्णाभूषण भी मिले हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तीनों युवक कुछ दिन पूर्व दाल मिल कारोबारी और सीमेंट विक्रेता से रंगदारी मांगने के मामले में जेल गया था और हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा था. इन तीनों का अपराधिक इतिहास रहा है.' -दीपक सम्राट, नौबतपुर थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें- हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले सीएम नीतीश- जो लोग बिहार लौटना चाहते हैं वो जरुर वापस आएं
यह भी पढ़ें- बिहार में जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम 16 मई तक बंद
यह भी पढ़ें- शवदाह गृहों का हाल देख आंखों में आ जाएंगे आंसू, यहां शाम तक लगी रही लंबी कतारें