पटनाः बिहार के दानापुर थाना क्षेत्र के बीएस कॉलेज घाट पर गंगा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत (Died Due to Drowning in Ganga) हो गई. जिसका शव पांच घंटे के बाद बरामद किया गया. वहीं घटनास्थल पर गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम (SDRF Team) की मदद से शव की खोजबीन की गई.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 3 दोस्तों की डूबने से मौत
बताया जाता है कि दानापुर के झाई टोला के रहना वाला संजीत चौधरी उर्फ नन्हकी दानापुर से दियारा में मिलने के लिए किसी दोस्त के घर गया हुआ था. वहां से लौटने के दौरान गंगा में नाव से गिर गया और वही डूबकर उसकी मौत हो गई. लोगों ने खोजबीन की लेकिन गंगा की धारा की वजह से उसका शव गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी. परिजन और मोहल्ले के लोग गंगा घाट पर पहुंचे और शव की तलाश शुरू की गई.
पुलिस को भी सूचना दी गई. जिसके बाद घंटों बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम की लगातार कोशिश से शव को बरामद किया गया. घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर उमराव सिंह ने बताया कि सूचना मिली है. 40 वर्षीय व्यक्ति संजीत चौधरी उर्फ नन्हकी की डूबने से मौत हुई है. शव बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:छठ घाट की सफाई के दौरान नहर में डूबने से युवक की मौत, लोग बोले- 3 साल में 30 डूबे