पटना: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिव शंकर प्रसाद के रुप में हुई है. वह श्रमजीवी एक्सप्रेस से अपने घर जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ रहा था. इसी दौरान उसका पैर फंस गया और वह पटरी पर गिर गया. जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो गया.
ट्रेन से कटकर मौत
वहीं, ट्रेन से कटने की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना प्रभारी सहित सभी लोग प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचे. इसके बाद शव को उठाकर जीआरपी थाने ले आई और फिर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- कोहरे का कहर: खड़े वाहन से टकराई मोटरसाइकिल, बाइक सवार की मौत
बता दें कि शिव शंकर प्रसाद के 4 पुत्र हैं और वह कुछ काम से घर से बाहर निकले थे. परिजनों ने बताया कि सुबह से ही उनको फोन लगाया जा रहा था. लेकिन फोन नहीं उठा रहे थे. जिसके तुरंत बाद ही सूचना मिली कि ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई.