पटनाः राजधानी में लगातार राशन कार्ड से लेकर अनाज वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा था. इसको खत्म करने की तैयारी में सरकार जुट गई है. बहुत जल्द वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारियों को नया कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.
माइग्रेशन के बावजूद राशन ले सकेंगे कार्ड धारक
दरअसल इस योजना को लागू करने का सबसे बड़ा मकसद गरीब और राशन कार्ड धारकों को देश के किसी भी राज्य में अपने हिस्से का राशन उपलब्ध कराना है. खाद आपूर्ति सचिव पंकज पाल ने बताया कि बिहार से हर साल सैकड़ों राशन कार्ड धारक रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं. इस योजना से कार्ड धारक माइग्रेशन के बावजूद अपना राशन ले सकेंगे.
तीन महीने में मिलेगा नया राशन कार्ड
पंकज पाल ने बताया कि नए कार्ड में 12 अंकों का कोड अंकित होगा. जब कोई कार्ड धारक किसी भी राज्य से अपना अनाज उठाव करेगा तो उसकी जानकारी राज्य के डेटाबेस में दर्ज हो जाएगा. खाद आपूर्ति सचिव ने बताया कि कार्ड के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. अगले तीन महीने में यह आ जाएगा.