ETV Bharat / state

'जुड़े के बा, जीते के बा, 2025 में तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनाबे के बा' योगी के नारे पर RJD का जवाब- 'न कटेंगे, न बटेंगे..' - TEJASHWI YADAV

उत्तर प्रदेश से चला नारा अब बिहार की राजनीति में भी पहुंच चुका है. आरजेडी ने पोस्टर के जरिए अपनी बात रखी है. पढ़ें खबर

आरजेडी का पोस्टर.
आरजेडी का पोस्टर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 9:52 PM IST

पटना : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक नारा दिया गया, 'बंटोगे तो कटोगे', इस नारे की चर्चा पूरे देश में हो रही है. बिहार में भी इसको लेकर पोस्टर वार हो रहा है. चुंकी तेजस्वी यादव का 9 नवंबर को जन्मदिन है. इसलिए इस नारे के बहाने पलटवार हो रहा है.

'न कटेंगे, न बटेंगे, तेजस्वी से जुड़ेंगे' : बीजेपी द्वारा दिए गए नारे, 'बंटोगे तो कटोगे' के जवाब में, RJD ने पटना स्थित अपने दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसपर लिखा है, 'जुड़े के बा, जीते के बा, 2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी जी के मुख्यमंत्री बनाबे के बा.' दूसरे पोस्टर में लिखा है, 'हम तो A टू Z हैं, न कटेंगे, न बटेंगे, हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे.'

तेजस्वी यादव को लेकर पोस्टर.
तेजस्वी यादव को लेकर पोस्टर. (ETV Bharat)

शुभकामनाओं का पोस्टर : विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर शुभकामनाओं का पोस्टर लगना शुरू हो गया है. राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर जो लगाया गया है, जिसमें तेजस्वी यादव को 2025 का सत्ताधीश बताया गया है. पोस्टर में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ए टू जेड की बात करते हैं.

2025 में तेजस्वी को CM बनाने का संकल्प : पोस्टर में यह बताया गया है कि आगामी 2025 के चुनाव में तेजस्वी को बिहार की सत्ता का सत्ताधीश बनाना है. महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, उनके 17 महीने के कार्यकाल का जिक्र राजद के नेता और खुद तेजस्वी यादव सभी सार्वजनिक मंचों पर करते हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'बिहार के युवा तेजस्वी को देना चाह रहे कमान' : अपने 17 महीने के कार्यकाल में नौकरी एवं अन्य विकास की योजनाओं का श्रेय खुद तेजस्वी यादव लेते हैं. उनके समर्थकों का दावा है कि तेजस्वी यादव ने जितना कम 17 महीने में किया उतना कम बिहार की एनडीए सरकार ने 17 साल में नहीं किया था. यही कारण है कि राजद के नेता यह दावा कर रहे हैं कि बिहार के युवा तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार की कमान देना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

'लालू ने अपना खून BJP को रोकने में लगा दिए', तेजस्वी बोले- पीएम मोदी के सामने नहीं रगड़ेंगे नाक

जितना घमंड देवराज इंद्र को नहीं हुआ उससे ज्यादा पीएम मोदी और सीएम नीतीश को है: तेजस्वी

'वे बांटने की साजिश कर रहे, हमें एकजुट रहने की जरूरत..' हेना और ओसामा का साथ मिलने पर तेजस्वी यादव

पटना : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक नारा दिया गया, 'बंटोगे तो कटोगे', इस नारे की चर्चा पूरे देश में हो रही है. बिहार में भी इसको लेकर पोस्टर वार हो रहा है. चुंकी तेजस्वी यादव का 9 नवंबर को जन्मदिन है. इसलिए इस नारे के बहाने पलटवार हो रहा है.

'न कटेंगे, न बटेंगे, तेजस्वी से जुड़ेंगे' : बीजेपी द्वारा दिए गए नारे, 'बंटोगे तो कटोगे' के जवाब में, RJD ने पटना स्थित अपने दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसपर लिखा है, 'जुड़े के बा, जीते के बा, 2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी जी के मुख्यमंत्री बनाबे के बा.' दूसरे पोस्टर में लिखा है, 'हम तो A टू Z हैं, न कटेंगे, न बटेंगे, हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे.'

तेजस्वी यादव को लेकर पोस्टर.
तेजस्वी यादव को लेकर पोस्टर. (ETV Bharat)

शुभकामनाओं का पोस्टर : विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर शुभकामनाओं का पोस्टर लगना शुरू हो गया है. राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर जो लगाया गया है, जिसमें तेजस्वी यादव को 2025 का सत्ताधीश बताया गया है. पोस्टर में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ए टू जेड की बात करते हैं.

2025 में तेजस्वी को CM बनाने का संकल्प : पोस्टर में यह बताया गया है कि आगामी 2025 के चुनाव में तेजस्वी को बिहार की सत्ता का सत्ताधीश बनाना है. महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, उनके 17 महीने के कार्यकाल का जिक्र राजद के नेता और खुद तेजस्वी यादव सभी सार्वजनिक मंचों पर करते हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'बिहार के युवा तेजस्वी को देना चाह रहे कमान' : अपने 17 महीने के कार्यकाल में नौकरी एवं अन्य विकास की योजनाओं का श्रेय खुद तेजस्वी यादव लेते हैं. उनके समर्थकों का दावा है कि तेजस्वी यादव ने जितना कम 17 महीने में किया उतना कम बिहार की एनडीए सरकार ने 17 साल में नहीं किया था. यही कारण है कि राजद के नेता यह दावा कर रहे हैं कि बिहार के युवा तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार की कमान देना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

'लालू ने अपना खून BJP को रोकने में लगा दिए', तेजस्वी बोले- पीएम मोदी के सामने नहीं रगड़ेंगे नाक

जितना घमंड देवराज इंद्र को नहीं हुआ उससे ज्यादा पीएम मोदी और सीएम नीतीश को है: तेजस्वी

'वे बांटने की साजिश कर रहे, हमें एकजुट रहने की जरूरत..' हेना और ओसामा का साथ मिलने पर तेजस्वी यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.