पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. उनके आगमन से पहले ही मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने हमले तेज कर दिए हैं. तेजस्वी यादव के बाद अब लालू यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी वर्ष में ये लोग आएंगे जरूर लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा.
'झूठ और जुमलों की बरसात होगी': आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज पीएम बिहार आ रहे हैं, इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी.
प्रधानमंत्री आज बिहार में है इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलो की बरसात होगी।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 24, 2025
चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे। #Bihar
'बिहार को कुछ नहीं मिलेगा': पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि चुनावी वर्ष है, इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए अन्य राज्यों की तरह केंद्र सरकार बिहार में तमाम योजनाओं का दिखावटी रूप से शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे लेकिन असल में बिहार को कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार असल मे बिहार को कुछ भी देना नहीं चाहती.
"प्रधानमंत्री आज बिहार में हैं, इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी. चुनावी वर्ष है, इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे."- लालू यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल
तेजस्वी ने भी साधा निशाना: वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में चुनाव होना है, लिहाजा अब तमाम बीजेपी नेता बिहार आएंगे ही लेकिन उनको पीएम से कोई उम्मीद नहीं है. पूर्व डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेलापन का रवैया रखती है.
ये भी पढ़ें:
'आरक्षण चोर है बीजेपी-एनडीए की सरकार', PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी का बड़ा हमला
आज बिहार आ रहे हैं नरेंद्र मोदी, बिहार चुनाव से पहले PM मोदी का दौरा बेहद अहम