पटना : पटना में चोरों की मंसूबे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. शातिर चोरों की नजर हर उस घर पर होती है जो बंद मिलते हैं. पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मिथिला कॉलोनी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक वीडियो जर्नलिस्ट निशांत राज के घर से करीब आधा दर्जन चोरों ने घुस कर ढाई लाख रुपए कैश के साथ लगभग सात लाख के जेवर की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें : कटिहार: सालमारी बाजार से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने किया बरामद
कोरोना पॉजिटिव होने पर गांव चले गए निशांत
निशांत को पड़ोसी से मोबाइल पर उनके घर में चोरी होने की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने फोन पर स्थानीय थाना के प्रभारी को घटना की विस्तृत जानकारी दी. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए निशांत का परिवार पहले ही अपने गांव मोतिहारी चला गया था. निशांत दीघा में अकेले रह कर ड्यूटी कर रहे थे जिस दौरान वो कोरोना पॉजिटिव हो गए. तबीयत खराब होने के कारण और घर वालों के बहुत बुलाने पर निशांत अपनी गाड़ी से गांव चले गए. चोरों को खाली घर देखकर मौका मिल गया और उन्होंने घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
इलाके में पहले भी हुई हैं चोरी की घटनाएं
निशांत ने ये बताया कि वो नेगिटिव होकर लौटेंगे तो दीघा थाना में लिखित में शिकायत देंगे. साथ ही सीनियर एसपी से मिलकर घटना की जानकारी देंगे और घर से चोरी हुए लाखों के जेवर, नगद रुपए की बरामदगी के लिए आग्रह करेंगे.
निशांत ने ये भी बताया कि इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. चोरों की नजर इस इलाके के खाली घरों में बनी रहती है.