पटनाः जिले में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच धाधुंध फायरिंग (Firing In Patna) हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत (Shot Dead In Patna) हो गई है. घटना रविवार की शाम बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव की बताई जा रही है. जहां दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है. मृतक की पहचान सिकंदरपुर गांव निवासी हरेंद्र वर्मा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से कई खोखा को बरामद की है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक बार फिर गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का महौल है.
यह भी पढ़ेंः पटना में युवक की हत्याः माल नहीं खरीद रहा था डीलर, एजेंसी मालिक के गुर्गों ने दुकान पर की थी फायरिंग
परिजनों में कोहरामः बिहटा में नए थानाध्यक्ष के आते ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम बिहटा थानाक्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. जहा इस गोलीबारी घटना में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस बल की तैनातीः घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले की जांच जुटी गई है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया है. फिलहाल घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गांव में की गई है. पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है. हालांकि हत्या के पीछे पूर्व के जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है.
'' सिकंदरपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की सूचना मिली है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटनास्थल से कई खोखा को बरामद हुआ है. परिजनों के तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.'' - सनोवर खान, थानाध्यक्ष, बिहटा