पटना: धनरुआ थाना क्षेत्र के भखरी गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग
नंगा तार के चपेट में आने से एक की मौत
बताया जा रहा है कि शौच के लिए खेतों में युवक गया था. इस दौरान नंगे तार के चपेट में आने से मौके पर अजीत केवट (42) की मौत हो गई.अजीत केवट धनरुआ थाना क्षेत्र के भखरी गांव में अपने नानी के घर आया हुआ था. इसकी खबर मृतक के परिजन को दी गई.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर धनरुआ के थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.