पटना : फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें : Bihar Weather: अगले तीन दिनों तक सताएगी गर्मी, 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
मृतक की पहचान परसा बाजार अच्छेचक निवासी शरीफ पासवान के रूप में की गई है. मृतक अपने दोस्त के साथ परसा बाजार जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गई. हादसे बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
इसे भी पढ़ें : पटना: मामूली कहासुनी से नाराज युवती ने जहर खाकर दे दी जान
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपी ड्राइवर की जानकारी ली जा रही है.