पटना: गंगा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त बाढ़ के नाथचक निवासी अखिलेश मेहता उर्फ गोलू के रुप में हुई है. स्थानीय बताते हैं कि युवक नहाते समय गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी. मृतक के शव की खोजबीन जारी है.
पूजन सामग्री नदी में करने आया था विसर्जन
मृतक के परिजनों का कहना है कि कल घर में पूजा का आयोजन हुआ था, जिसके बाद गोलू पूजन सामग्री को नदी में विसर्जित करने आया हुआ था और इसी दौरान वह स्नान के वक्त गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
एक साल पहले हुई थी पिता की मौत
इस मामले पर मृतक के गांव के लोगों का कहना है कि विगत साल गोलू के पिता की मौत हो गई थी. वह घर का एकमात्र कमाने वाला था. अपने परिवार का भरण पोषण वह पशुपालन के जरिए करता था.
शव को खोज रहा गोताखोर दल
वहीं, मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस आनन-फानन में घाट रवाना हुई और पास के गोताखोर दल की सहायता से शव के खोजबीन में जुट गई. इधर जब डूबने की खबर मृतक के परिजनों को लगी तो भी नदी की तरफ भागे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.