पटनाः पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज में रूरल कम्युनिटी कंसर्न पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी ने दीप प्रज्वलित कर की. महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर गांवों में स्वच्छता अभियान और मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना के तहत जल जीवन हरियाली की मुहिम चलाई जाएगी.
गांव में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
विश्वविद्यालय ने आसपास के कई गांवों को गोद लिया है. जहां ग्रामीण स्तर पर कई तरह के विकास और वहां की जागरूकता का जिम्मा पटना विश्वविद्यालय को दिया गया है. जिसे समय-समय पर गांव में जागरूकता अभियान और विकास से संबंधित सूची सरकार को सौंपनी होती है. जिसको लेकर साइंस कॉलेज में ग्रामीण विकास विभाग ने एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में ग्रामीण परिवेश के बारे में चर्चा की गई.
एनएसएस के कार्यकर्ताओं को भी जोड़ें
कार्यक्रम की संयोजक डॉ सुनीता राय ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि पटना विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव में विकास कार्य और शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ऊर्जा, बिजली, पानी, रोड आदि पर अध्ययन करना और सरकार को ध्यान दिलाना, ताकि विकास का कार्य तेजी से हो सके.