ETV Bharat / state

देश बदलना है तो अपनानी होगी नई शिक्षा नीति- फागू चौहान - पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी सिंह

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति से देश मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि अगर देश को बदलना है तो नई शिक्षा नीति भी अपनानी होगी. इससे ही युवाओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम जगेगा.

patna
patna
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:13 PM IST

पटनाः राजधानी में नई शिक्षा नीति को लेकर एनआईटी कैंपस में एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व राज्यपाल फागू चौहान ने किया. इसमें शिक्षा एक नया आयाम बने इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया. देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालय से आए कुलपतियों ने इसमें अपने विचार रखे.

'युवाओं में राष्ट्र के प्रति जगेगा प्रेम'
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति से देश मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि अगर देश को बदलना है तो नई शिक्षा नीति भी अपनानी होगी. नई शिक्षा नीति से ही युवाओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम जगेगा. साथ ही उन्हें नया आयाम और रोजगार भी मुहैया कराया जा सकता है.

पेश है रिपोर्ट

'शिक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी खामी'
वहीं, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी सिंह ने कहा कि भारत की शिक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी खामी है. हम यहां चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रवाद, भाषा और अपनी संस्कृति को उतना अधिक महत्व नहीं दे पा रहे हैं, जितना देना चाहिए. इसलिए इस शिक्षा व्यवस्था से डिग्रियां और नौकरी तो मिल रही है, लेकिन एक अच्छा नागरिक और समाज का संगठन नहीं हो पा रहा है.

'सभी समस्याओं का समाधान'
कुलपति रास बिहारी सिंह ने कहा कि जिस तरह आए दिन लोगों में एक दूसरे के प्रति नफरत पनपती जा रही है, उसे दूर करने के लिए नई शिक्षा नीति बहुत ही जरूरी है. इससे सभी समस्याओं का समाधान होना तय है.

पटनाः राजधानी में नई शिक्षा नीति को लेकर एनआईटी कैंपस में एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व राज्यपाल फागू चौहान ने किया. इसमें शिक्षा एक नया आयाम बने इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया. देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालय से आए कुलपतियों ने इसमें अपने विचार रखे.

'युवाओं में राष्ट्र के प्रति जगेगा प्रेम'
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति से देश मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि अगर देश को बदलना है तो नई शिक्षा नीति भी अपनानी होगी. नई शिक्षा नीति से ही युवाओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम जगेगा. साथ ही उन्हें नया आयाम और रोजगार भी मुहैया कराया जा सकता है.

पेश है रिपोर्ट

'शिक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी खामी'
वहीं, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी सिंह ने कहा कि भारत की शिक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी खामी है. हम यहां चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रवाद, भाषा और अपनी संस्कृति को उतना अधिक महत्व नहीं दे पा रहे हैं, जितना देना चाहिए. इसलिए इस शिक्षा व्यवस्था से डिग्रियां और नौकरी तो मिल रही है, लेकिन एक अच्छा नागरिक और समाज का संगठन नहीं हो पा रहा है.

'सभी समस्याओं का समाधान'
कुलपति रास बिहारी सिंह ने कहा कि जिस तरह आए दिन लोगों में एक दूसरे के प्रति नफरत पनपती जा रही है, उसे दूर करने के लिए नई शिक्षा नीति बहुत ही जरूरी है. इससे सभी समस्याओं का समाधान होना तय है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.