ETV Bharat / state

पटना: जीवन रक्षक वैक्सीन से बच्ची की मौत, 2 बच्चे बीमार - Vaccination

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दुल्हिन बाजार पीएचसी की चिकित्सा प्रभारी सावित्री कुमारी को घटना की जानकारी दी. उसके बाद चिकित्सा प्रभारी ने डॉक्टर शहजाद रजा को पीड़ित परिवार से मिलकर जांच करने का निर्देश दिया.

पटना
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 7:34 PM IST

पटना: जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत काब गांव में जीवनरक्षक वैक्सीन लगाने से एक बच्ची की मौत हो गई और 2 बच्चे बीमार हैं. बताया जाता है कि इस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर दुल्हिन बाजार पीएचसी से आई एएनएम ने कैम्प लगाकर बच्चों को जीवनरक्षक वैक्सीन दिया था. अभी दोनों बीमार बच्चों को इलाज के लिए दुल्हिन बाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दुल्हिन बाजार पीएचसी की चिकित्सा प्रभारी सावित्री कुमारी को घटना की जानकारी दी. उसके बाद चिकित्सा प्रभारी ने डॉक्टर शहजाद रजा को पीड़ित परिवार से मिल कर जांच करने का निर्देश दिया. मृतक बच्ची की मां ने बताया कि आगंनवाड़ी पर टीकाकरण करने के लिए बुलााय गया था. जहां टीका का सूई लगने के बाद अचानक से बच्ची की तबीयत बिगड़ी और जबतक इलाज के लिए अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई. इससे पहले उसको पटन एम्स में टीकाकरण की सूई दी गई थी. जिसमें उसे कुछ भी नहीं हुआ. वहीं, बीमार अन्य दो बच्चों की मां ने भी बताया कि टकीकरण की सूई लेने के बाद से उसके बच्चों को काफी बुखार है.

पेश है रिपोर्ट

मामले की हो रही जांच
जांच करने आए डॉ. शहजाद रजा ने दोनों पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली. फिर उसने बताया कि पूरी मामले की जांच की जा रही है. दवा के बारे में भी जांच की जाएगी तभी बच्ची के मौत के कारणों का पता चल पाएगा. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक बच्ची का इलाज चल रहा था. लेकिन परिवार वालों के तरफ से जब तक पूर्व से चल रहे दवओं की जानकारी नहीं दी जाएगी तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

पटना: जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत काब गांव में जीवनरक्षक वैक्सीन लगाने से एक बच्ची की मौत हो गई और 2 बच्चे बीमार हैं. बताया जाता है कि इस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर दुल्हिन बाजार पीएचसी से आई एएनएम ने कैम्प लगाकर बच्चों को जीवनरक्षक वैक्सीन दिया था. अभी दोनों बीमार बच्चों को इलाज के लिए दुल्हिन बाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दुल्हिन बाजार पीएचसी की चिकित्सा प्रभारी सावित्री कुमारी को घटना की जानकारी दी. उसके बाद चिकित्सा प्रभारी ने डॉक्टर शहजाद रजा को पीड़ित परिवार से मिल कर जांच करने का निर्देश दिया. मृतक बच्ची की मां ने बताया कि आगंनवाड़ी पर टीकाकरण करने के लिए बुलााय गया था. जहां टीका का सूई लगने के बाद अचानक से बच्ची की तबीयत बिगड़ी और जबतक इलाज के लिए अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई. इससे पहले उसको पटन एम्स में टीकाकरण की सूई दी गई थी. जिसमें उसे कुछ भी नहीं हुआ. वहीं, बीमार अन्य दो बच्चों की मां ने भी बताया कि टकीकरण की सूई लेने के बाद से उसके बच्चों को काफी बुखार है.

पेश है रिपोर्ट

मामले की हो रही जांच
जांच करने आए डॉ. शहजाद रजा ने दोनों पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली. फिर उसने बताया कि पूरी मामले की जांच की जा रही है. दवा के बारे में भी जांच की जाएगी तभी बच्ची के मौत के कारणों का पता चल पाएगा. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक बच्ची का इलाज चल रहा था. लेकिन परिवार वालों के तरफ से जब तक पूर्व से चल रहे दवओं की जानकारी नहीं दी जाएगी तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

Intro:नवजात बच्ची की मौत ,परिजन ने जीवनरक्षक वैक्सीन से मौत होने का लगा रहे है आरोप ।
कल दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत काब आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर ANM ने नवजात को दिया जीवनरक्षक वैक्सीन इंजेक्शन।
वैक्सीन से दो बच्चा भी है ग्रषित ,अस्पताल में दोनों का चल रहा है इलाज ।


Body:पटना जिला के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत काब गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या35 पर दुल्हिन बाजार PHC के ANM गीता कुमारी और पुष्पा कुमारी ने कैम्प लगा कर बच्चों को जीवनरक्षक वैक्सीन दिया था ,जिसके कारण बुधवार के देर रात एक नवजात स्वीटी , राजेश कासी की तवियत बिगड़ने लगा जिसमे रात्रि में ही नवजात स्वीटी की मौत हो गया वही दोनों बच्चा पैर से लड़खड़ाने लगा जिसे परिजन दुल्हिन बाजार अस्पताल में भर्ती कराया झा दोनों बच्चा को इलाज चल रहा है ।
वही ग्रामीणों ने दुल्हिन बाजार PHC के चिकित्सा प्रभारी सावित्री कुमारी को घटना की जानकारी दिया ,वही उसके बाद चिकित्सा प्रभारी ने डॉक्टर सहजाद रजा को अमवाइनार पीड़ित परिवार से मिल कर जाँच करने का निर्देश दिया ,वही डॉक्टर सहजाद रजा ने पीड़ित परिजन से मिलकर पूर्व से रोग से ग्रषित होने के बारे में जानकारी ले रहे है ।

मृतका नवजात के परिजन ने बताया की पटना एम्स से दवा चल रहा था स्वीटी बिल्कुल ठीक थी कल बुधवार को 11 बजे आशा सुनैना देवी ने वैक्सीन दिलाने के लिये काब गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या35 पर ले गई थी जहाँ नवजात को जीवनरक्षक वैक्सीन दिया गया था ,उसके बाद देर रात अचानक नवजात की तवियत बिगड़ने लगा वही परिवार कुछ समझ पाता कि इतने में नवजात की मौत हो गया ।
वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दो बच्चा को भी वैक्सीन दिलाने के बाद पैर से नही चल रहा है पीड़ित बच्चा राजेश कुमार काशी कुमारी की माँ विजन्ती देवी ने बताया कि मेरे दोनों बच्चों को काब आंगनबाड़ी पर वैक्सीन दिया गया था उसके बाद जब आज गुरुवार की सुबह जब चलने गया हो लड़खड़ा कर गिर पड़ा ,उन्हों ने बताया कि बाद दोनों बच्चों को दुल्हिन बाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
डॉक्टर सहजाद रजा पीड़ित परिजन से मिलकर घटना की पूरी जानकारी की जांच पड़ताल करने में जुटे है ।


Conclusion:डॉक्टर सहजाद रजा ने मीडिया के पूछने पर बताया की घटना के जनकारी होने के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ सावित्री कुमारी ने मुझे पीड़ित परिजन से मिलकर मृतका स्वीटी के बारे में विस्तार से जानकारी करने के लिए भेज गया है ,उन्हों ने बताया कि मृतका के परिजन ने पूर्व से चल रहे इलाज के कागजात को उपलब्ध कराने को कहा जिससे अस्पष्ट हो पायेगा की मौत होने का क्या कारण हो सकता है ,उन्हों ने बताया की जबतक पूर्व से चल रहे दवा का जानकारी नही मिलेगा तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा ,जांच के बाद अष्पष्ट हो पायेगा ।
बाइट
1मृतका के परिजन (शांति देवी)
2 दोनो पीड़ित की माँ (विजन्ती देवी)
3 PHC दुल्हिन बाजार के डॉक्टर (सहजाद रजा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.