पटना: जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत काब गांव में जीवनरक्षक वैक्सीन लगाने से एक बच्ची की मौत हो गई और 2 बच्चे बीमार हैं. बताया जाता है कि इस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर दुल्हिन बाजार पीएचसी से आई एएनएम ने कैम्प लगाकर बच्चों को जीवनरक्षक वैक्सीन दिया था. अभी दोनों बीमार बच्चों को इलाज के लिए दुल्हिन बाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दुल्हिन बाजार पीएचसी की चिकित्सा प्रभारी सावित्री कुमारी को घटना की जानकारी दी. उसके बाद चिकित्सा प्रभारी ने डॉक्टर शहजाद रजा को पीड़ित परिवार से मिल कर जांच करने का निर्देश दिया. मृतक बच्ची की मां ने बताया कि आगंनवाड़ी पर टीकाकरण करने के लिए बुलााय गया था. जहां टीका का सूई लगने के बाद अचानक से बच्ची की तबीयत बिगड़ी और जबतक इलाज के लिए अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई. इससे पहले उसको पटन एम्स में टीकाकरण की सूई दी गई थी. जिसमें उसे कुछ भी नहीं हुआ. वहीं, बीमार अन्य दो बच्चों की मां ने भी बताया कि टकीकरण की सूई लेने के बाद से उसके बच्चों को काफी बुखार है.
मामले की हो रही जांच
जांच करने आए डॉ. शहजाद रजा ने दोनों पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली. फिर उसने बताया कि पूरी मामले की जांच की जा रही है. दवा के बारे में भी जांच की जाएगी तभी बच्ची के मौत के कारणों का पता चल पाएगा. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक बच्ची का इलाज चल रहा था. लेकिन परिवार वालों के तरफ से जब तक पूर्व से चल रहे दवओं की जानकारी नहीं दी जाएगी तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.