पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बाद से सूखे नशे का कारोबार बड़ी तेजी के साथ फल फूल रहा है और इसकी बानगी बिहार के कई इलाकों से लगातार देखने को मिली है. पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में पटना के कंकड़बाग थाना पुलिस ने थाना मोड़ स्थित झोपड़पट्टी से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में 74 पुड़िया स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार: बताया जाता है कि कंकड़बाग थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद झोपरपट्टी में रहने वाली लाली देवी काफी दिनों से सूखे नशे का कारोबार कर रही है और उसके इस कारोबार में उसका बेटा राजकुमार और उसकी बहू भी उसका बढ़-चढ़कर साथ दे रही है. पुलिस ने सूचना को सत्यापित कर गुरुवार की दोपहर थाना मोड़ पर स्थित लाली देवी के झोपड़ी में छापेमारी शुरू की. इसी दौरान झोपड़ी में मौजूद लाली और उसकी बहू झोपड़ी के पीछे वाले रास्ते से भागने में सफल रही.
मौके से सरगना फरार: इस दौरान झोपड़ी में नशे में धुत सोया हुआ लाली का बेटा 10 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से 2 लाख 47 हजार रुपये कैश के साथ लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण और लाखों रुपए ट्रांजैक्शन किए गए एक पासबुक को बरामद किया है. झोपरपट्टी से गिरफ्तार किए गए युवक का नाम राज कुमार है. वहीं, छापेमारी के दौरान नशे का कारोबार करने वाले गिरोह के सरगना और राजकुमार की मां लाली देवी और उसकी पत्नी मौके से फरार हो गई. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस राजधानी के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.वहीं, गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
गिरफ्तार युवक से की जा रही पूछताछ: पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक राजकुमार के झोपड़ी में रखे लाखों रुपए के सोने और चांदी के स्वर्ण आभूषण को बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि बरामद स्वर्ण और चांदी के आभूषण के बाबत गिरफ्तार राजकुमार से कागजात की मांग की गई तो उसने आभूषणों के कागजात नहीं दे पाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक पीने वाले लती लोग इस नशे को पूरा करने के लिए अपने घरों से आभूषणों की चोरी कर भी इस लत को पूरा करते हैं. फिलहाल पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के लिए राजकुमार से पूछताछ कर रही है.
"स्मैक के बारे में सूचना मिलती रहती थी कि थाना के बगल में एक झोपरपट्टी है. वहां लाली नाम की एक औरत है. जो ड्रग्स का कारोबार करती है. हमलोग कई दिनों से उसपर नजर रखे हुए थे. कल शाम को उसके यहां छापेमारी की गई. लगभग 2 लाख 47 हजार रुपये बरामद किया गया. जेवर और दस पुड़िया स्मैक भी बरामद किया गया. लाली मौके से भागने से सफल रही. उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में भी यहां से कुछ लोगों को पकड़कर जेल भेजा गया था. इसकी बहु भी इसमें शामिल था. मां-बहु फरार है. पुलिस जांच कर रही है."- रवि भूषण सिंह, कंकड़बाग थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप