ETV Bharat / state

बेतिया: उत्पाद विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई, नकली विदेशी शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - Bihar me sharabbandi

शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया धड़ल्ले से अपने अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं. इसी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा बेतिया में हुआ है. टीम ने बड़े पैमाने पर शराब बनाने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. जो हर ब्रांड के विदेशी शराब बना रहा था. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने वाली मशीन और नकली शराब के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

बेतिया
नकली विदेशी शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 1:06 PM IST

पटना: बेतिया में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है, जिसके तहत उत्पाद विभाग की टीम ने बड़े पैमाने पर शराब बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया. उत्पाद विभाग ने मनुआपुल थाना अंतर्गत हीरा पाकड़ के वार्ड नंबर एक से अवैध नकली विदेशी शराब बनाने वाली मशीन के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. शराब बनाने वाले कारोबारी की पहचान विनय प्रसाद पिता नारायण महतो के रूप में हुई है.

शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
बेतिया उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पकड़ के वार्ड नंबर दो में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाने का काम चल रहा था और यहीं पर शराब की पैकिंग भी की जा रही थी और उसे सील कर बेचा जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हीरा पकड़ के वार्ड नंबर 2 निवासी विनय प्रसाद के घर में छापेमारी की गई.

इलेक्ट्रॉनिक मशीन, शराब व रैपर बरामद
छापेमारी के दौरान घर से शराब बनाने वाली मशीन बरामद किया गया है. साथ ही शराब बनाने वाला मटेरियल, पैकिंग करने वाला डब्बा, बोतल सील करने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन, शराब की बोतल के ऊपर चिपकाने वाला रैपर, झारखंड का कोड मार्का, भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें बरामद की है, जिससे नकली विदेशी शराब बनाकर तैयार किया जा रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि हीरा पकड़ के वार्ड नंबर 2 में काफी दिनों से नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. जिसकी सूचना उत्पाद विभाग को मिली. हीरा पाकड़ निवासी विजय प्रसाद को रंगे हाथों अवैध शराब का संचालन करते हुए पकड़ा गया है. यह नकली विदेशी शराब बनाकर तैयार करता था और इस ब्रांडेड बोतलों में पैक कर उसे सील किया जाता था और उसका कारोबार किया जा रहा था. उसकी सप्लाई पश्चिमी चंपारण जिले में की जा रही थी.

उत्पाद विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी करवाई
बता दें कि उत्पाद विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी करवाई है. अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाकर और उसे ब्रांडेड बोतलों में सील कर आसानी से बेचा जा रहा था. ऐसे में नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ के वार्ड नंबर 2 में चल रहा था. ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि ऐसे कई कारोबारी पश्चिमी चंपारण जिले में होंगे, जो इस तरह से नकली विदेशी शराब तैयार कर रहे होंगे और उसे धड़ल्ले से अवैध रूप से सप्लाई कर रहे होंगे.

पटना: बेतिया में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है, जिसके तहत उत्पाद विभाग की टीम ने बड़े पैमाने पर शराब बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया. उत्पाद विभाग ने मनुआपुल थाना अंतर्गत हीरा पाकड़ के वार्ड नंबर एक से अवैध नकली विदेशी शराब बनाने वाली मशीन के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. शराब बनाने वाले कारोबारी की पहचान विनय प्रसाद पिता नारायण महतो के रूप में हुई है.

शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
बेतिया उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पकड़ के वार्ड नंबर दो में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाने का काम चल रहा था और यहीं पर शराब की पैकिंग भी की जा रही थी और उसे सील कर बेचा जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हीरा पकड़ के वार्ड नंबर 2 निवासी विनय प्रसाद के घर में छापेमारी की गई.

इलेक्ट्रॉनिक मशीन, शराब व रैपर बरामद
छापेमारी के दौरान घर से शराब बनाने वाली मशीन बरामद किया गया है. साथ ही शराब बनाने वाला मटेरियल, पैकिंग करने वाला डब्बा, बोतल सील करने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन, शराब की बोतल के ऊपर चिपकाने वाला रैपर, झारखंड का कोड मार्का, भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें बरामद की है, जिससे नकली विदेशी शराब बनाकर तैयार किया जा रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि हीरा पकड़ के वार्ड नंबर 2 में काफी दिनों से नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. जिसकी सूचना उत्पाद विभाग को मिली. हीरा पाकड़ निवासी विजय प्रसाद को रंगे हाथों अवैध शराब का संचालन करते हुए पकड़ा गया है. यह नकली विदेशी शराब बनाकर तैयार करता था और इस ब्रांडेड बोतलों में पैक कर उसे सील किया जाता था और उसका कारोबार किया जा रहा था. उसकी सप्लाई पश्चिमी चंपारण जिले में की जा रही थी.

उत्पाद विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी करवाई
बता दें कि उत्पाद विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी करवाई है. अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाकर और उसे ब्रांडेड बोतलों में सील कर आसानी से बेचा जा रहा था. ऐसे में नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ के वार्ड नंबर 2 में चल रहा था. ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि ऐसे कई कारोबारी पश्चिमी चंपारण जिले में होंगे, जो इस तरह से नकली विदेशी शराब तैयार कर रहे होंगे और उसे धड़ल्ले से अवैध रूप से सप्लाई कर रहे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.