पटनाः लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले NDA के विरुद्ध I.N.D.I.A का गठन हो गया, हालांकि इस महागठबंधन का सूत्रधार कौन होगा, यह तय नहीं हो पाया है. इधर सीएम नीतीश कुमार का बयान सुर्खियों में है कि 'हमको कुछ नहीं बनना है'. सीएम के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है. प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार के पास है क्या, जो वे सुत्रधार बनेंगे? उनके पास कितने विधायक और सांसद हैं?
यह भी पढ़ेंः Mumbai Opposition Meet : नीतीश का इनकार, अब खड़गे के नाम की चर्चा.. JDU बोली- इंतजार कीजिए
नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का तंज : प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन्हें अपने राज्य में पैर रखने का ठिकाना नहीं है वो देश के स्तर पर भला क्या करेंगे? प्रशांत ने विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को बताया. उन्होंने कहा कि देखें तो कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. इसके बाद TMC और DMK है. इसमें नीतीश कुमार कहां हैं. इन पार्टियों के पास 20-20 और 25-25 MP हैं. ये लोग अपने दम पर राज्य में चुनाव जीत सकते हैं, लेकिन क्या नीतीश कुमार से ऐसा होगा?
"नीतीश कुमार के पास है क्या, जो वे विपक्षी एकता का प्रतिनिधित्व करेंगे?. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है. उसके बाद टीएमसी और डीएमके है. इसमें नीतीश कुमार कहीं नहीं है. कर्नाटक, तमिलनाडु. बंगाल में नीतीश कुमार की चर्चा ही नहीं है. नीतीश कुमार के पास 16 एमपी हैं. इस बार वे कितनी सीट जीतेंगे, सब जानते है. अब तो न दल बचा है, न इमेज बची है, ऐसे में किस आधार पर आपको संयोजक बना दिया जाए. राजद के पास तो जीरो सांसद है. " - प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
राजद के पार जीरो सांसदः प्रशांत किशोर ने RJD पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस दिन महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी, उसी दिन मैंने कहा था कि बिहार का महागठबंधन बिहार की घटना है. इसका राष्ट्रीय राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. जिस दल के पास जीरो सांसद है, वो बताएंगे कि कौन देश चलाएगा? नीतीश के पास 42 विधायक व 16 एमपी हैं, इस बार वो कितनी सीटें लाएंगे ये सबको मालूम है.
दो तिहाई दल के पास एक सांसद भी नहींः संसद में NDA और I.N.D.I.A. के मिलाकर 26-27 दल दोनों तरफ बैठते हैं, इसमें दो तिहाई दल ऐसे हैं, जिसके एक भी एमपी नहीं है. वो तो संख्या गिनाने के लिए दलों की परिपाटी है. इसलिए सबको बैठा लिया. इसका मतलब ये थोड़ी है कि वो राष्ट्रीय राजनीति को उलट-पुलट कर देंगे.