पटनाः सावन की पहली सोमवारी को लेकर बिहार में शिवभक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रदेश के छोटो-बड़े सभी मंदिरों में आस्था का सैलाब देखा जा रहा है. शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ रहे हैं.
मंदिरों में शिवभक्तों का तांता
पटना के शिव मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं. शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा है. शिव भक्त भगवान पर गंगाजल, बेलपत्र और फूल चढ़ाकर मुराद पूरी करने की कामना कर रहे हैं.
भक्तिमय हुआ वातावरण
शिवलिंगों पर दूध-दही भी चढ़ाया जा रहा है. भक्त बोल-बम बोल-बम के नारे लगा रहे हैं. पुजारियों के मंत्र उच्चारण और शंख की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
मनोकामना होती है पूरी
पटना सिटी शिव मंदिर के पुजारी पंडित रामा शंकर जी ने बताया कि सावन की सोमवारी को जो भक्त श्रद्धा, विश्वास और आस्था के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं, फूल और बेलपत्र चढ़ाते हैं. बाबा भोले नाथ उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.