पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों के लिए 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Covid vaccination) के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन(On spot registration) शुरू करने के आदेश निर्गत कर दिए हैं. मगर प्रदेश में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा लागू नहीं है.
ये भी पढ़ें....बांका: अफवाह के चलते ग्रामीण स्तर पर वैक्सीनेशन प्रभावित
वैक्सीनेशन सेंटर से बिना वैक्सीन लिए लौट रहे लोग
अभी भी पटना में 18 प्लस के लिए बने वैक्सीनेशन सेंटर(Vaccination center) पर उन्हीं का वैक्सीनेशन हो रहा है. जो पहले से रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग करा चुके हैं. केंद्र के आदेश को देखकर लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच जा रहे हैं. मगर वहां से उन्हें यह बताया जा रहा है कि अभी राज्य सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है. ऐसे में लोग वैक्सीनेशन सेंटर से बिना वैक्सीन लिए लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें....आज से पटना एम्स में 2 से 18 साल तक के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल
'राज्य सरकार के तरफ से 18 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन को लेकर अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है और जब तक सरकार के तरफ से दिशा निर्देश नहीं मिलता है, यह व्यवस्था शुरू नहीं होगी. सरकार अगर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश जारी करती है तो इसका पालन किया जाएगा और पटना में बने 59 वैक्सीनेशन सेंटरों पर ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. अभी के समय में यह व्यवस्था 45 से अधिक उम्र वालों के लिए ही है जो पूर्व की भांति चल रही है'.- डॉ एसपी विनायक, पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
वैक्सीनेशन की कमी
स्वास्थ विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए आए दिन वैक्सीनेशन का संकट उत्पन्न हो जा रहा है. वैक्सीनेशन की कमी होने की वजह से कई सेंटरों पर सप्ताह में कई दिन वैक्सीनेशन कार्य बंद रह रहा है और राजधानी पटना में बीते 10 दिनों में 2 दिन वैक्सीन ड्राई रहने के कारण 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन पूरी तरह बंद रहा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर राज्य में वैक्सीन का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में अगर उपलब्ध हो जाता है तो ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए भी शुरू कर दी जाएगी. अभी के समय वैक्सीन का स्टॉक कम है. ऐसे में अगर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाता है तो सेंटर पर लोगों की काफी भीड़ उमर जाएगी और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना मुश्किल हो जाएगा.