ETV Bharat / state

'पुरी के शंकराचार्य के बयान का जबाव दें नरेंद्र मोदी', राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने साधा निशाना - Narendra Modi

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर को लेकर पुरी के शंकराचार्य ने बड़ा बयान दिया है. इसको लेकर राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जबाव मांगा है. कहा कि भाजपा वालों को इसका जबाव देना चाहिए. जानें क्या है मामला?

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषिण पटेल
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषिण पटेल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 5:38 PM IST

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषिण पटेल

पटनाः अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का समय नजदीक है. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. इसी बीच पुरी के शंकराचार्य का बयान सामने आया है. इसको लेकर भी सियासत तेज हो गई है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने इसको लेकर भाजपा वालों से जबाव मांगा है कि वे शंकराचार्य के बयान पर क्या कहंगे?

'भाजपा के बड़े नेता साधी चुप्पी': राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने कहा है कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह का बयान जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य ने दिया है, इसका जबाव भाजपा वालों को देना चाहिए. अगर कोई और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बयान देता है तो लोग सनातन धर्म पर हमले की बात करने लगते हैं, लेकिन जब शंकराचार्य इस तरह का बयान दे रहे हैं तो इसको लेकर भाजपा के बड़े नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं.

"पुरी के शंकराचार्य का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी राम की मार्केटिंग कर रहे हैं. राम इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने चार्ज किया है कि मोदी वहां जाकर उद्घाटन करेंगे तो क्या हमलोग जाकर वहां ताली बजाएंगे. हिन्दू संस्कृति में शंकराचार्य की महत्ता समझ सकते हैं. एक नहीं कई शंकराचार्य ने इनको चार्ज किया है. दूसरा कोई बोलता है तो उनको सनातन धर्म समझाने लगते हैं तो शंकराचार्य के बयान का जबाव क्यों नहीं दे रहे हैं." -वृषिण पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजद

भाजपा पर कई सवाल उठाएः यह देश गांधी का है. उन्होंने कहा था कि इस मुल्क के चार बेटे हैं. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई. जब इन चार बेटों में अपनापन और प्यार-मोहब्बत रहेगा तो इस मुल्क का कोई बाल बाका नहीं कर सकता है. यह मुल्क गांधी का था, है और रहेगा. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने इस दौरान भाजपा पर कई सवाल उठाए.

क्या है मामलाः पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने राम मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे उद्घाटन समारोह में नहीं जाएंगे. शंकराचार्य ने कहा कि 'मोदी राम की मार्केटिंग कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगे और उद्घाटन करेंगे. प्रतिमा को स्पर्श करेंगे और साधु बाहर खड़े होकर ताली बजाएंगे. क्या मैं वहां जाकर ताली बजाउंगा. मेरी भी गरिमा है.'

यह भी पढ़ेंः

'मैं तो कृष्ण भक्त हूं वृंदावन जाता हूं', अयोध्या जाने के सवाल पर बोले तेज प्रताप

'नीतीश राम के वंशज और लालू कृष्ण के वंशज, दोनों को जाना चाहिए अयोध्या', बिहार BJP अध्यक्ष का बयान

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषिण पटेल

पटनाः अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का समय नजदीक है. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. इसी बीच पुरी के शंकराचार्य का बयान सामने आया है. इसको लेकर भी सियासत तेज हो गई है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने इसको लेकर भाजपा वालों से जबाव मांगा है कि वे शंकराचार्य के बयान पर क्या कहंगे?

'भाजपा के बड़े नेता साधी चुप्पी': राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने कहा है कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह का बयान जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य ने दिया है, इसका जबाव भाजपा वालों को देना चाहिए. अगर कोई और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बयान देता है तो लोग सनातन धर्म पर हमले की बात करने लगते हैं, लेकिन जब शंकराचार्य इस तरह का बयान दे रहे हैं तो इसको लेकर भाजपा के बड़े नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं.

"पुरी के शंकराचार्य का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी राम की मार्केटिंग कर रहे हैं. राम इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने चार्ज किया है कि मोदी वहां जाकर उद्घाटन करेंगे तो क्या हमलोग जाकर वहां ताली बजाएंगे. हिन्दू संस्कृति में शंकराचार्य की महत्ता समझ सकते हैं. एक नहीं कई शंकराचार्य ने इनको चार्ज किया है. दूसरा कोई बोलता है तो उनको सनातन धर्म समझाने लगते हैं तो शंकराचार्य के बयान का जबाव क्यों नहीं दे रहे हैं." -वृषिण पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजद

भाजपा पर कई सवाल उठाएः यह देश गांधी का है. उन्होंने कहा था कि इस मुल्क के चार बेटे हैं. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई. जब इन चार बेटों में अपनापन और प्यार-मोहब्बत रहेगा तो इस मुल्क का कोई बाल बाका नहीं कर सकता है. यह मुल्क गांधी का था, है और रहेगा. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने इस दौरान भाजपा पर कई सवाल उठाए.

क्या है मामलाः पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने राम मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे उद्घाटन समारोह में नहीं जाएंगे. शंकराचार्य ने कहा कि 'मोदी राम की मार्केटिंग कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगे और उद्घाटन करेंगे. प्रतिमा को स्पर्श करेंगे और साधु बाहर खड़े होकर ताली बजाएंगे. क्या मैं वहां जाकर ताली बजाउंगा. मेरी भी गरिमा है.'

यह भी पढ़ेंः

'मैं तो कृष्ण भक्त हूं वृंदावन जाता हूं', अयोध्या जाने के सवाल पर बोले तेज प्रताप

'नीतीश राम के वंशज और लालू कृष्ण के वंशज, दोनों को जाना चाहिए अयोध्या', बिहार BJP अध्यक्ष का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.