पटना: बख्तियारपुर रेल पुलिस ने नशेड़ियों और नशा से प्रभावित समाज के हित में एक ठोस कदम उठाया है. इसके अंतर्गत बाढ़ और बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. इस अभियान का नेतृत्व रेल डीएसपी भगवान प्रसाद गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति समाजिक अपराधों जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसको देखते हुए आज समाज के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया गया.
शपथ ग्रहण करती रेलवे पुलिस कर्मचारी और दूसरे लोग जागरुकता अभियान का आयोजनरेल डीएसपी भगवान प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि नशा इंसान का मानसिक संतुलन खो देता है.
शपथ ग्रहण करती रेलवे पुलिस पुलिस के जवानों ने ली शपथरेल पुलिस के जवानों ने स्टेशन परिसर में मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई. इसके साथ ही साथ उन्होंने खुद भी शपथ लिया कि मैं खुद भी नशा नहीं करूंगा और अगल-बगल के लोगों को भी सलाह दूंगा कि वो भी नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें.