ETV Bharat / state

Chapra Mob Lynching: सम्राट चौधरी ने कहा- 'नीतीश नाम के मुख्यमंत्री, सिंगापुर से लालू चला रहे हैं सरकार'

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 3:45 PM IST

chapra lynching की घटना पर सम्राट चौधरी ने जमकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज की स्थिति आ गई है. बिहार को मुख्यमंत्री नहीं सुपर सीएम तेजस्वी यादव चला रहे हैं. लालू यादव सिंगापुर में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, तो यह हालात बना हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की.

chapra lynching
chapra lynching
सम्राट चौधरी.

पटना: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने आज शुक्रवार को जमकर नीतीश सरकार पर निशाना ( Samrat Chaudhary targeted Nitish Kumar) साधा. उन्होंने कहा कि छपरा में जिस तरह की घटना हुई है उससे लगता है कि बिहार में जंगलराज आ गया है. प्रशासन ने 10 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है. बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है उसे लालू यादव सिंगापुर से बैठकर चला रहे हैं. यही कारण है कि जो दोषी हैं उस पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Chapra Mob Lynching: मुबारकपुर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में, लगातार गश्ती कर रही पुलिस

पीड़ित परिवार से मिलने छपरा जाएंगेः सम्राट चौधरी ने कहा कि लगातार बिहार में हत्याओं के दौर जारी है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के जो हालात हैं उसको अगर आप गौर से देखिए 1 सप्ताह में 15 से ज्यादा हत्याएं हो गई हैं, लेकिन कहीं भी कोई कार्रवाई सरकार नहीं कर रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमें छपरा जाना है और जिला प्रशासन बार-बार कह रहा है कि सिर्फ दो-तीन लोगों के साथ ही आप छपरा में प्रवेश कर सकते हैं. सुशासन अगर हमें मात्र दो तीन लोगों से छपरा में घटनास्थल पर जाने की अनुमति दे रहा है तो पूरी तरह से गलत है. हम एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वहां पर जाएंगे और वहां के लोगों से मिलेंगे. पीड़ित परिवार के लोगों से मिलेंगे घटना की जानकारी लेंगे.

नीतीश का इकबाल खत्म:वही उन्होंने विकास वैभव के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि जिस तरह से बिहार में अधिकारी बेलगाम हुए हो रहे हैं, एक अधिकारी दूसरे अधिकारी को गाली दे रहे हैं, मुख्यमंत्री को यह सब नहीं दिखता है. अगर उनसे पूछिएगा तो वह साफ कहेंगे कि हमें कुछ मालूम नहीं है. यह सच्चाई है कि अधिकारी बेलगाम हो गया है. मुख्यमंत्री को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसी बातों की अनदेखी कर रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि उनका इकबाल खत्म हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः Chapra Mob Lynching Update : रूबन में इलाजरत दूसरा युवक ब्रेन डेड, सारण में इंटरनेट 10 फरवरी तक बंद

"बिहार के मुख्यमंत्री गृह मंत्री के पद पर भी हैं, अब उनसे बिहार संभल नहीं रहा है. जिस तरह छपरा मामले में प्रशासन अनदेखी कर रहा है उससे अपराधियों के मनोबल बढ़े हैं. जिस तरह से जंगलराज की स्थिति बिहार में बन गई है ऐसे हालात में हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि वह इस्तीफा दें"- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद


सम्राट चौधरी.

पटना: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने आज शुक्रवार को जमकर नीतीश सरकार पर निशाना ( Samrat Chaudhary targeted Nitish Kumar) साधा. उन्होंने कहा कि छपरा में जिस तरह की घटना हुई है उससे लगता है कि बिहार में जंगलराज आ गया है. प्रशासन ने 10 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है. बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है उसे लालू यादव सिंगापुर से बैठकर चला रहे हैं. यही कारण है कि जो दोषी हैं उस पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Chapra Mob Lynching: मुबारकपुर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में, लगातार गश्ती कर रही पुलिस

पीड़ित परिवार से मिलने छपरा जाएंगेः सम्राट चौधरी ने कहा कि लगातार बिहार में हत्याओं के दौर जारी है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के जो हालात हैं उसको अगर आप गौर से देखिए 1 सप्ताह में 15 से ज्यादा हत्याएं हो गई हैं, लेकिन कहीं भी कोई कार्रवाई सरकार नहीं कर रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमें छपरा जाना है और जिला प्रशासन बार-बार कह रहा है कि सिर्फ दो-तीन लोगों के साथ ही आप छपरा में प्रवेश कर सकते हैं. सुशासन अगर हमें मात्र दो तीन लोगों से छपरा में घटनास्थल पर जाने की अनुमति दे रहा है तो पूरी तरह से गलत है. हम एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वहां पर जाएंगे और वहां के लोगों से मिलेंगे. पीड़ित परिवार के लोगों से मिलेंगे घटना की जानकारी लेंगे.

नीतीश का इकबाल खत्म:वही उन्होंने विकास वैभव के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि जिस तरह से बिहार में अधिकारी बेलगाम हुए हो रहे हैं, एक अधिकारी दूसरे अधिकारी को गाली दे रहे हैं, मुख्यमंत्री को यह सब नहीं दिखता है. अगर उनसे पूछिएगा तो वह साफ कहेंगे कि हमें कुछ मालूम नहीं है. यह सच्चाई है कि अधिकारी बेलगाम हो गया है. मुख्यमंत्री को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसी बातों की अनदेखी कर रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि उनका इकबाल खत्म हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः Chapra Mob Lynching Update : रूबन में इलाजरत दूसरा युवक ब्रेन डेड, सारण में इंटरनेट 10 फरवरी तक बंद

"बिहार के मुख्यमंत्री गृह मंत्री के पद पर भी हैं, अब उनसे बिहार संभल नहीं रहा है. जिस तरह छपरा मामले में प्रशासन अनदेखी कर रहा है उससे अपराधियों के मनोबल बढ़े हैं. जिस तरह से जंगलराज की स्थिति बिहार में बन गई है ऐसे हालात में हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि वह इस्तीफा दें"- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद


For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.