मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बुजुर्ग महिला की हत्या (Murder In Masaurhi) के बाद आक्रोश भड़क गया. बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने लूट के दौरान बेरहमी से गला दबा कर हत्या कर दी. 60 साल की बुजुर्ग महिला ने लूट के दौरान सोने की चेन और कानी की बाली पहन रखी थी. जिसे लुटेरे छीनने की कोशिश कर रहे थे. बुजुर्ग महिला भी हार मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे में लुटेरों ने उसका गला दबाकर मार डाला (Loot in Masaurhi). मामला परसा बाजार थाना क्षेत्र के पुनपुन सुरक्षा बांध का है.
यह भी पढ़ेंः सहरसा में बेटे ने मांगे 2 हजार रुपये, नहीं दिए तो मां के सामने ही खुद को गोली से उड़ाया
हत्या के बाद भड़का आक्रोश: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद आक्रोशि लोग भड़क उठे. लोगों ने पुनपुन गौरीचक सुरक्षा बांध सड़क और पटना-सिपारा-पुनपुन से मसौढ़ी जाने वाली सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार तारनपुर निवासी 60 साल की सरोज देवी सुबह-सुबह पुनपुन सुरक्षा बांध पर घूमने निकली थी. इसौ दौरान बदमाशों ने लूटपाट के क्रम में बुजुर्गों महिला को सड़क किनारे खेत में ले जाकर गला दबाकर मार डाला. इसके बाद मृतका के गले में पहनी सोने की चेन और कान की बाली निकलाकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: Murder in Saharsa: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने सड़क से जाम छुड़वाया: सड़क जाम होने की सूचना मिलते पुलिस मौके पर दलबल के साथ पहुंची गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों को सड़क से जाम हटाने के लिए समझाने लगी. कार्रवाई और काफी मान मनौव्वल के बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे और जाम मुक्त कराया जा सका. पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. साथ ही मामले की जांच के लिए आला अधिकारियों ने जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.