ETV Bharat / state

Patna Crime News: सड़क किनारे जीवन बसर करने वाले बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच जारी - etv news in hindi

राजधानी पटना में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या (Shot Dead In Patna) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि वृद्ध लंबे समय से सड़क के किनारे अपना जीवन बसर कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 2:00 PM IST

पटना: राजधानी में अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चौक थाना क्षेत्र (Murder In Patna City Chowk Thana Area) के मंगल तालाब इलाके में 65 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या (Murder In Patna) कर दी गई है. बुजुर्ग की पहचान हरनाहट टोला निवासी इद्दु के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Purnea Crime News: ग्राहक बन दुकान पर पहुंचा अपराधी, लूटपाट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली

बुजुर्ग की हत्या के बाद इलाके में सनसन फैल गई है. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं, लेकिन हत्यारे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पुलिस का कहना है कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है. हत्या के पीछे का कारण क्या है अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल तमाम पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है. लेकिन जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है, लोगों में भय व्याप्त है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दलालों के कब्जे में बक्सर सदर अस्पताल! कैमरे में कैद हुआ 'काला कारोबार'

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग इद्दु काफी दिनों से सड़क के किनारे ही रह रहा था. ऐसे व्यक्ति से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है, पुलिस इस बात की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद आस-पास के इलाके के लोगों से बुजुर्ग के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.

राजधानी में हो रही हत्याओं के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. वृद्ध की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस के लिए भी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना और लोगों का भरोसा कानून पर बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी में अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चौक थाना क्षेत्र (Murder In Patna City Chowk Thana Area) के मंगल तालाब इलाके में 65 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या (Murder In Patna) कर दी गई है. बुजुर्ग की पहचान हरनाहट टोला निवासी इद्दु के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Purnea Crime News: ग्राहक बन दुकान पर पहुंचा अपराधी, लूटपाट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली

बुजुर्ग की हत्या के बाद इलाके में सनसन फैल गई है. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं, लेकिन हत्यारे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पुलिस का कहना है कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है. हत्या के पीछे का कारण क्या है अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल तमाम पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है. लेकिन जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है, लोगों में भय व्याप्त है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दलालों के कब्जे में बक्सर सदर अस्पताल! कैमरे में कैद हुआ 'काला कारोबार'

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग इद्दु काफी दिनों से सड़क के किनारे ही रह रहा था. ऐसे व्यक्ति से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है, पुलिस इस बात की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद आस-पास के इलाके के लोगों से बुजुर्ग के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.

राजधानी में हो रही हत्याओं के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. वृद्ध की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस के लिए भी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना और लोगों का भरोसा कानून पर बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.