पटना: जिले (Patna) के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने भूमि विवाद संबंधी मामलों के समाधान और भूमि विवाद के कारण होने वाले अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और निगरानी करने के लिए प्रमंडल के सभी डीएम, एडीएम राजस्व, एसडीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें : बेतिया: जमीन विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, 1 घायल
नियमित रूप से करें मामलों की समिक्षा
आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि-विवाद को लेकर कई प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं, जिससे अपराध की संख्या में बढ़ोतरी होती है. इसलिए सभी डीएम को साप्ताहिक रूप से अनुमंडल वार लंबित मामलों की अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ नियमित समीक्षा करने तथा मामलों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद की समस्या का समाधान तो होगा ही, इसके साथ ही भूमि विवाद के कारण उत्पन्न होने वाले अपराध एवं विधि व्यवस्था के संकट को रोका जा सकता है.
संवेदनशील मामलों की करें प्रभावी मॉनिटरिंग
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को भूमि विवाद से संबंधित संवेदनशील मामलों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर विशेष नजर रखने का निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ऐसे संवेदनशील मामलों की सूची बनाने और क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन मामलों की स्थलीय जांच करने का निर्देशव भी दिए हैं. उन्होंन सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को प्रत्येक शनिवार को संयुक्त रुप से नियमित बैठक कर दोनों पक्षों की सुनवाई और जरूरत अनुसार स्थलीय जांच कर भूमि विवाद की समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिए हैं.