पटना: होली के दौरान बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी देखने को मिला है. बाहर प्रदेशों में रहने वाले बिहार के लोग अपने घर होली मनाने पहुंचे थे, और ऐसे में बिहार में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है. कोरोना के 74 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के स्वास्थ्य और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतकर्ता बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- होली में बाहर से आए लोगों से बिहार में बढ़ा कोरोना संक्रमण, पटना एयरपोर्ट पर बरती जा रही सतर्कता
रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता
रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ की मदद से जिला स्वास्थ समिति द्वारा कोरोना जांच केंद्र पर यात्रियों की रेंडम जांच की जा रही है. सबसे पहले यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. थर्मल स्कैनिंग में जिन यात्रियों का टेंपरेचर ज्यादा पाया जा रहा है उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
'जांच की जा रही है लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग अभी भी है जो बिन मास्क के घूम रहे हैं. रेलवे के तरफ से सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही साथ रेलवे को सख्ती बरतना होगा तब जाकर लोगों मे डर होगा और मास्क पहन कर नियमो का पालन करेंगे.'- अमन, यात्री
कोरोना जांच की व्यवस्था
जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा बने जांच केंद्र पर तीन शिफ्ट में लैब टेक्नीशियन जांच कर रहे हैं. कुल मिलाकर दो से ढाई सौ कोरोना का सैंपल जांच हो पा रहा है. पटना जंक्शन पर हनुमान मंदिर गेट और करबिगहिया दोनों गेट पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. कोविड-19 को देखते हुए स्टेशन पर तत्परता बरती जा रही है.
'तीन शिफ्ट में जाच किया जाता है. 100 से 200 तक जांच हो पाता है. कल रात में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. जिनको होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. जांच की कमी है क्योंकि ज्यादा यात्रियों का जांच नहीं हो पाती है. जिनका टेम्परेचर ज्यादा होता है उनकी जांच की जाती है.'- मणि भूषण ,लैब टेक्नीशियन
कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पालन
रेलवे स्टेशन गाइडलाइन का पालन सख्ती से हो रहा है. लेकिन बहुत सारे ऐसे भी अभी यात्री हैं जो बिना मास्क के ही स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. उन्हें भी सख्त हिदायत दी जा रही है. साफ सफाई का ध्यान स्टेशन पर रखा जा रहा है. आने जाने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे