पटना: जिले के बिहटा प्रखंड में रविवार को गृहरक्षा वाहिनी प्रशिक्षण संस्थान में 6 महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद 74 जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. सभी जवान अग्निक चालक हैं. जिन्हें अग्निशमन विभाग की छोटी और बड़ी अग्निशमन गाड़ियों को चलाने के साथ ही आग बुझाने की प्रक्रिया का भी प्रशिक्षण दिया गया है.
विभाग में 1100 अग्निक चालकों की जरूरत
सभी जवानों को पासिंग आउट परेड में शपथ दिलाई गई. होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने उन्हें शपथ दिलाई. इससे पहले सभी जवानों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया. ये सभी राज्य के अलग-अलग थानों में नियुक्त किये जाएंगे. वे थानों में मौजूद विभाग की छोटी गाड़ियों की कमान संभालेंगे. इस मौके पर डीजी होमगार्ड ने सभी नवनियुक्त चालकों को उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अग्निशमन विभाग में 1100 अग्निक चालकों की जरूरत है. इन नए चालकों के आने से इन आंकड़ों में थोड़ी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि ये सभी समाज से आने वाले आम नागरिक हैं. जो समाज की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे.
रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन
डीजी ने कहा कि होमगार्ड और अग्निशमन विभाग में कई कमियां हैं. जिन्हें ठीक किया जा रहा है. सरकार की तरफ से इन दोनों विभागों में रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन निकाले गए हैं. इस मौके पर होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.