ETV Bharat / state

पटना: 74 प्रशिक्षु अग्निशमन जवानों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ - Bihta latest news

सभी जवानों को पासिंग आउट परेड में शपथ दिलाई गई. होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने उन्हें शपथ दिलाई. इससे पहले सभी जवानों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया. यह सभी राज्य के अलग-अलग थानों में नियुक्त किये जायेंगे.

74 प्रशिक्षु अग्निशमन जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 5:28 PM IST

पटना: जिले के बिहटा प्रखंड में रविवार को गृहरक्षा वाहिनी प्रशिक्षण संस्थान में 6 महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद 74 जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. सभी जवान अग्निक चालक हैं. जिन्हें अग्निशमन विभाग की छोटी और बड़ी अग्निशमन गाड़ियों को चलाने के साथ ही आग बुझाने की प्रक्रिया का भी प्रशिक्षण दिया गया है.

74 प्रशिक्षु अग्निशमन जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ

विभाग में 1100 अग्निक चालकों की जरूरत
सभी जवानों को पासिंग आउट परेड में शपथ दिलाई गई. होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने उन्हें शपथ दिलाई. इससे पहले सभी जवानों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया. ये सभी राज्य के अलग-अलग थानों में नियुक्त किये जाएंगे. वे थानों में मौजूद विभाग की छोटी गाड़ियों की कमान संभालेंगे. इस मौके पर डीजी होमगार्ड ने सभी नवनियुक्त चालकों को उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अग्निशमन विभाग में 1100 अग्निक चालकों की जरूरत है. इन नए चालकों के आने से इन आंकड़ों में थोड़ी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि ये सभी समाज से आने वाले आम नागरिक हैं. जो समाज की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे.

Patna latest news
परेड में शामिल जवान

रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन
डीजी ने कहा कि होमगार्ड और अग्निशमन विभाग में कई कमियां हैं. जिन्हें ठीक किया जा रहा है. सरकार की तरफ से इन दोनों विभागों में रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन निकाले गए हैं. इस मौके पर होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

Patna latest news
होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा

पटना: जिले के बिहटा प्रखंड में रविवार को गृहरक्षा वाहिनी प्रशिक्षण संस्थान में 6 महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद 74 जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. सभी जवान अग्निक चालक हैं. जिन्हें अग्निशमन विभाग की छोटी और बड़ी अग्निशमन गाड़ियों को चलाने के साथ ही आग बुझाने की प्रक्रिया का भी प्रशिक्षण दिया गया है.

74 प्रशिक्षु अग्निशमन जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ

विभाग में 1100 अग्निक चालकों की जरूरत
सभी जवानों को पासिंग आउट परेड में शपथ दिलाई गई. होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने उन्हें शपथ दिलाई. इससे पहले सभी जवानों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया. ये सभी राज्य के अलग-अलग थानों में नियुक्त किये जाएंगे. वे थानों में मौजूद विभाग की छोटी गाड़ियों की कमान संभालेंगे. इस मौके पर डीजी होमगार्ड ने सभी नवनियुक्त चालकों को उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अग्निशमन विभाग में 1100 अग्निक चालकों की जरूरत है. इन नए चालकों के आने से इन आंकड़ों में थोड़ी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि ये सभी समाज से आने वाले आम नागरिक हैं. जो समाज की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे.

Patna latest news
परेड में शामिल जवान

रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन
डीजी ने कहा कि होमगार्ड और अग्निशमन विभाग में कई कमियां हैं. जिन्हें ठीक किया जा रहा है. सरकार की तरफ से इन दोनों विभागों में रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन निकाले गए हैं. इस मौके पर होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

Patna latest news
होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा
Intro:बिहटा के गृहरक्षा वाहिनी प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को 6 महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद 74 जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ये सभी प्रशिक्षु जवान अग्निक चालक है जिन्हें अग्निशमन विभाग के छोटी ,माध्यम और बड़े अग्निशमन गाड़ियों को चलाने के प्रशिक्षण के साथ साथ अग्निकांड के मामले में कैसे आग बुझाने की प्रक्रिया की जाती है इसका भी प्रशिक्षण दिया गया।Body:सभी 74 जवानों (अग्निक चालको) को रविवार को पासिंग आउट परेड में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने दिलाई। इससे पहले सभी प्रशिक्षु जवानों ने डीजी के समक्ष आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया जिसकी सलामी लेते हुए डीजी ने सभी के सफल भविष्य की कामना की। ये सभी प्रशिक्षित अग्निक चालक बिहार के अलग अलग थानों में नियुक्त किये जायेंगे जहां अग्निशमन विभाग ने अपनी छोटी गाड़िया दे रखी है। ये सभी नवनियुक्त अग्निक चालक थानों में मौजूद अग्निशमन विभाग की छोटी गाड़ियों की कमान संभालेंगे। Conclusion:इस मौके पर डीजी होमगार्ड राकेश कुमार मिश्रा ने सभी नवनियुक्त अग्निक चालको को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अग्निशमन विभाग में 1100 अग्निक चालको की जरूरत है और ऐसे में इन नए अग्निक चालको के आने से इन आंकड़ों में थोड़ी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि ये सभी नवनियुक्त अग्निक चालक समाज से आने वाले आम नागरिक है जिन्हें प्रशिक्षित कर अनुशाषित वर्ग का सदस्य बनाया जा रहा है अब ये समाज की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देंगें। उन्होंने कहा कि होमगार्ड और अग्निशमन विभाग में कई कमियां है जिन्हें धीरे धीरे ठीक किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इन दोनों विभागों में व्यापत रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन निकाले गए है जिसपर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि वो इन दोनों विभागों में समस्या और समाधान को परस्पर मिलाकर चलेंगे। इस मौके पर होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।
बाईट - राकेश कुमार मिश्रा - डीजी - होमगार्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.