पटना: बिहार राज्य के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कमी देखने को मिल रही है. पीएमसीएच अस्पताल में भी पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 वार्ड में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. अस्पताल में कोरोना मरीज के 38 मरीज मौजूद हैं. वहीं 8 मरीजों की छुट्टी भी कर दी गई है.
25 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा
पीएमसीएच अस्पताल में बने कोविड-19 स्पेशल वार्ड में 102 बेड की व्यवस्था है, जिसमें से 25 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है. पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अरुण अजय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में अस्पताल में कोरोना से एक भी कैजुअलिटी नहीं हुई है.
डेथ रेट में हुई कमी
डॉक्टर अरुण अजय ने बताया कि रविवार के दिन कोरोना के दो नए मरीजों को भर्ती हुए हैं. पीएमसीएच में कोरोना के नए मामले में लगातार कमी देखने को मिल रही है. वहीं पीएमसीएच अस्पताल में कोरोना मरीजों का डेथ रेट भी कम हुआ है.