बाढ़: राजधानी में पैदल कटिहार जा रहे राहगीरों को एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने रोक कर खाना खिलाया. साथ ही रास्ते का नाश्ता भी दिया. राहगीरों को खाना खाने से पहले सभी को सेनीटाइजर करवाया गया. उसके बाद थानाध्यक्ष ने खुद खाना परोस कर खिलाया.
राहगीरों का पलायन रुकने का नहीं ले रहा नाम
कोरोना वायरस के कहर और देशव्यापी लॉक डाउन से परेशान अपने शहर से बाहर काम कर जीवन यापन करने वाले लोगों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. क्योंकि वे जहां कहीं भी है आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और ऐसे तंगी से हारकर भूखे प्यासे पटना से कटिहार पैदल जा रहे राहगीरों की एक टोली को देख एनटीपीसी थानाध्यक्ष अमरदीप ने मानवता दिखाते हुए रोका और उनका हालचाल जाना.
एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने राहगीरों को खिलाया खाना
इतना ही नहीं, उन्होंने इस भूखे प्यासे लोगों को पहले बेहतरीन तरीके से सेनेटाइज करवाया. फिर खुद परोसकर सभी को भोजन कराया. साथ ही रास्ते में खाने के लिए चूड़ा-गूड और पानी की बोतलें मुहैया कराया. ऐसे संकट की घड़ी में एनटीपीसी थाना अध्यक्ष ने राहगीरों को भोजन कराकर एक अलग छवि हासिल करने में सफलता प्राप्त की है.