बाढ़: एनटीपीसी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनटीपीसी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक प्रवीण सक्सेना द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद उन्होंने बाढ़ परियोजना के कर्मचारियों, सहभागियों, श्रमिकों, स्थानीय प्रशासन व समीपवर्ती क्षेत्र के निवासियों को संबोधित किया.
'लगभग 14 प्रतिशत बिजली उत्पादन में हुई बढ़ोतरी'
मौके पर एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के अपने प्राथमिक दायित्व का निर्वहन करने के साथ कर्मचारियों के हितों के लिए तत्पर है. जिस कारण संस्था को फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी विश्व के श्रेष्ठ नियोक्ताओं की सूची में स्थान मिला है.
वहीं, हाल में जारी दूसरी वित्तीय तिमाही के सकारात्मक नतीजों पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि एनटीपीसी में पिछले वर्ष के मुकाबले 13.3% अधिक विद्युत उत्पादन हुआ. उन्होंने बाढ़ परियोजना की यूनिट-1 के सफल सिंक्रोनाइजेशन पर उन्होंने सभी कर्मचारियों व श्रमिकों का आभार भी प्रकट किया. साथ ही हाल में मिशन एनर्जी फाउंडेशन द्वारा घोषित जल अनुकूलन अवॉर्ड में द्वितीय स्थान प्राप्त करने और क्वालिटी सर्कल समूहों द्वारा 4 स्वर्ण पुरस्कार हासिल करने के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को शुभकामनाएं दी.
ट्राई साइकिल का किया गया वितरण
कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रभावित पांच दिव्यांग निवासियों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान श्री सक्सेना के साथ परियोजना के अन्य महाप्रबंधक भी मौजूद रहे. स्थापना दिवस के अवसर पर बाढ़ परियोजना कुल 50 दिव्यांग ग्रामीणों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण भी किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सिर्फ 5 लाभान्वितों को कार्यक्रम में ट्राई साइकिल का प्रत्यक्ष वितरण किया गया.