पटना: भारतीय रेलवे ने एनटीपीसी की परीक्षा को देखते हुए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 30 मार्च से 8 अप्रैल तक हर रोज पटना और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. परीक्षा स्पेशल ट्रेन एनटीपीसी की परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगी ही इसके अलावा होली के बाद यात्रियों को वापसी की सुविधा देगी.
ये भी पढ़ें- कृपया ध्यान दें- कहीं आप जिस रूट से गुजरने वाले हैं उसमें बदलाव तो नहीं हुआ है
एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से 7 अप्रैल चलेगी. जबकि 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 21 मार्च से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी. इसके साथ गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से 7 अप्रैल तक प्रतिदिन पटना से 21:00 बजे खुलेगी और यहां से ये गाड़ी तारेगना जहानाबाद, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर रुकते हुए 18:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
वापसी में गाड़ी संख्या 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31 मार्च से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन आनंद विहार से 21:30 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, जहानाबाद, तारेंगना होते हुए 17:00 बजे पटना पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलएआर के दो, साधारण श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.