पटना: नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने बीएड सीईटी डिस्टेंस संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कुल 6937 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया गया है. इस परीक्षा में 7062 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
बिहार बीएड सीईटी डिस्टेंस संयुक्त प्रवेश परीक्षा 17 मार्च 2019 को आयोजित किया गया था. 8144 अभ्यर्थी ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इस सयुक्त परीक्षा में संजय कुमार ने 87 अंक और महिलाओं में 82 अंक के साथ रीमा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सामान्य श्रेणी के लिए 35 फीसदी तथा आरक्षित श्रेणी के लिए 30 फीसदी अंक क्वालीफाई करने के लिए निर्धारित किया गया है.
6 से 22 मई के बीच होगी काउंसलिंग
नोडल पदाधिकारी डॉ एसपी सिन्हा ने बताया कि छह से 22 मई के बीच काउंसलिंग होगी. इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए शुल्क जमा करना होगा. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये और बीसी, बीबीसी, डब्ल्यूबीसी, दिव्यांग के लिए 750 रुपये है.
काउंसलिंग फी 25 से 30 अप्रैल तक होगी जमा
इसके साथ ही नोडल पदाधिकारी ने कहा कि एससी-एसटी के लिए 500 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. यह 25 से 30 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे. जो अभ्यर्थी शुल्क जमा नहीं करेंगे वे कांउसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे.