पटना: बुधवार को बिहार विधान परिषद के सत्र का समापन हो गया. इस सत्र में बिहार विधान परिषद में 1349 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से 1195 प्रश्नों को स्वीकृत किया गया. कुल 331 प्रश्न अनुत्तरित हुए जबकि वर्तमान सत्र के 721 प्रश्नों को आगामी सत्र में सदन की मेज पर रखा जाएगा. इस सत्र के लिए ध्यानाकर्षण की कुल 218 सूचनाएं प्राप्त हुई. 111 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन के कार्यक्रम पर लाए जाने के लिए स्वीकृत हुई. 78 सूचनाएं उत्तरित हुई. शेष 20 सूचनाएं व्यपगत यानी वंचित हुई. जबकि 13 सूचनाएं प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के विचारार्थ सुपुर्द किए गए.
203वें सत्र का समापन: सत्र में शून्यकाल की कुल 106 सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें 102 सूचनाओं के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया और एक सूचना अस्वीकृत की गई. 22 सूचनाएं वंचित हुई. इसी प्रकार निवेदन की कुल 167 सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें 164 सूचनाएं स्वीकृत हुई. तीन सूचनाएं अस्वीकृत हुई. सभी स्वीकृत 164 निवेदनों को सदन की सहमति से निवेदन समिति को सुपुर्द किया गया.
कुल 1349 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई:इस सत्र में नेशनल ई विधान यानी नेवा के माध्यम से विधान पार्षदों द्वारा 1175 तारांकित प्रश्न और 216 अल्प सूचित प्रश्न दिए गए. इसके माध्यम से कुल 874 तारांकित एवं अल्प सूचित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए. इसी तरह नेवा के माध्यम से 44 ध्यानाकर्षण सूचना प्राप्त हुई, जबकि 88 ध्यानाकर्षण सूचनाओं के उत्तर प्राप्त हुए.
पारित किए गए विधेयक: वर्तमान सत्र में बिहार विनियोग विधेयक 2023, बिहार विनियोग (संख्या 2) विधेयक 2023, बिहार नौकाघाट बंदोबस्ती, प्रबंधन विधायक 2023 और आधारभूत संरचना विकास सामर्थ्यकारी (एनेबलिंग) (संशोधन) विधेयक 2023 पारित किए गए.