ETV Bharat / state

Villagers Protest In Masaurhi: आज तक नहीं बना जमीन का नया दस्तावेज, 44 साल पहले आगलगी में जलकर राख हो गए थे कागजात - Noniabigha villagers not get land documents

राजधानी पटना से सटे 45 किलोमीटर की दूरी पर धनरूआ प्रखंड का एक गांव ऐसा है, जहां पर तकरीबन 200 लोगों में से किसी के पास अपने घर की जमीन के कागजात नहीं हैं. वहीं केंद्र सरकार के प्रायोजित भारतमाला सड़क कॉरिडोर में तकरीबन 50 बीघा जमीन उस परियोजना में जा रही है और बिना कागजात के उन सभी किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 10:29 AM IST

मसौढ़ी में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

पटनाः बिहार के पटना में मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत के नोनिया बीघा गांव में तकरीबन 200 घर की बस्ती है. इस पूरे बस्ती में किसी के पास अपने जमीन जायदाद घर के अपने दस्तावेज नहीं हैं, दरअसल ग्रामीण बताते हैं कि 1979 में एक भयंकर अगलगी की घटना हुई थी जिसे पूरा गांव जलकर खाक हो गया था. खाने-पीने से लेकर सारी संपत्ति जलकर खाक हो गई थी. ऐसे में अपनी संपत्ति और खेतवाड़ी के किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं रहने से ये लोग काफी परेशान हैं. गांव से लेकर शहर तक जमीन के दस्तावेज बनाने के लिए ग्रमीण एक जगह से दूसरे जगह दौड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना: राशन से वंचित ग्रामीणों ने SDM के सामने किया विरोध प्रदर्शन

नहीं मिल पा रहा किसानों को मुआवजाः वहीं, केंद्र सरकार के प्रायोजित भारतमाला सड़क कॉरिडोर में तकरीबन 50 बीघे जमीन इन गांव वालों की उस परियोजना में जा रही है. बिना कागजात के उन सभी किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर किसान अब आंदोलन भी कर रहे हैं. इधर सरकारी कर्मचारी भी परेशान हैं कि बिना कागजात के कैसे मुआवजा दिया जाए. नोनिया बिगहा के वार्ड सदस्य संजय कुमार ने बताया कि लगातार प्रखंड मुख्यालय पर विरोध कर रहे हैं कोई सुनने को तैयार नहीं है. जिलाधिकारी ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन कुछ नहीं हो सका.

"पूरे गांव में फूस का घर था. 1979 में आग में सारा घर जल गया, उसके बाद से आज तक हमलोग ब्लॉक में दौड़ते रहे लेकिन कागजात नहीं बना. अब भारतमाला सड़क कॉरिडोर योजना में भी हमारी जमीन जा रही है, उसका मुआवजा नहीं मिल पा रहा है"- संजय प्रसाद, स्थानीय

डीसीएलआर ने दिया आश्वासनः अब ग्रामीणों के विरोध केबाद नोनिया विभाग मामले में मसौढ़ी अनुमंडल के डीसीएलआर अमित कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उस पूरे गांव में कैंप लगाकर उन सभी ग्रामीणों में अंचल अमीन द्वारा दस्तावेज को सर्वे कराकर दिखाया जाएगा और उनके कागजात बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

"जल्द ही पूरे गांव में कैंप लगाकर सभी ग्रामीणों में अंचल अमीन द्वारा दस्तावेज को सर्वे कराकर दिखाया जाएगा. उनके कागजात बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए जल्द ही काम शुरू होगा. गांव में एक-एक लोग से मिलेंगे. सभी को जमीन के पेपर दोबारा मुहैया कराए जांएगे"- अमित कुमार, डीसीएलआर

मसौढ़ी में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

पटनाः बिहार के पटना में मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत के नोनिया बीघा गांव में तकरीबन 200 घर की बस्ती है. इस पूरे बस्ती में किसी के पास अपने जमीन जायदाद घर के अपने दस्तावेज नहीं हैं, दरअसल ग्रामीण बताते हैं कि 1979 में एक भयंकर अगलगी की घटना हुई थी जिसे पूरा गांव जलकर खाक हो गया था. खाने-पीने से लेकर सारी संपत्ति जलकर खाक हो गई थी. ऐसे में अपनी संपत्ति और खेतवाड़ी के किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं रहने से ये लोग काफी परेशान हैं. गांव से लेकर शहर तक जमीन के दस्तावेज बनाने के लिए ग्रमीण एक जगह से दूसरे जगह दौड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना: राशन से वंचित ग्रामीणों ने SDM के सामने किया विरोध प्रदर्शन

नहीं मिल पा रहा किसानों को मुआवजाः वहीं, केंद्र सरकार के प्रायोजित भारतमाला सड़क कॉरिडोर में तकरीबन 50 बीघे जमीन इन गांव वालों की उस परियोजना में जा रही है. बिना कागजात के उन सभी किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर किसान अब आंदोलन भी कर रहे हैं. इधर सरकारी कर्मचारी भी परेशान हैं कि बिना कागजात के कैसे मुआवजा दिया जाए. नोनिया बिगहा के वार्ड सदस्य संजय कुमार ने बताया कि लगातार प्रखंड मुख्यालय पर विरोध कर रहे हैं कोई सुनने को तैयार नहीं है. जिलाधिकारी ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन कुछ नहीं हो सका.

"पूरे गांव में फूस का घर था. 1979 में आग में सारा घर जल गया, उसके बाद से आज तक हमलोग ब्लॉक में दौड़ते रहे लेकिन कागजात नहीं बना. अब भारतमाला सड़क कॉरिडोर योजना में भी हमारी जमीन जा रही है, उसका मुआवजा नहीं मिल पा रहा है"- संजय प्रसाद, स्थानीय

डीसीएलआर ने दिया आश्वासनः अब ग्रामीणों के विरोध केबाद नोनिया विभाग मामले में मसौढ़ी अनुमंडल के डीसीएलआर अमित कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उस पूरे गांव में कैंप लगाकर उन सभी ग्रामीणों में अंचल अमीन द्वारा दस्तावेज को सर्वे कराकर दिखाया जाएगा और उनके कागजात बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

"जल्द ही पूरे गांव में कैंप लगाकर सभी ग्रामीणों में अंचल अमीन द्वारा दस्तावेज को सर्वे कराकर दिखाया जाएगा. उनके कागजात बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए जल्द ही काम शुरू होगा. गांव में एक-एक लोग से मिलेंगे. सभी को जमीन के पेपर दोबारा मुहैया कराए जांएगे"- अमित कुमार, डीसीएलआर

Last Updated : Feb 16, 2023, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.