पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को है. इसको लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में नमांकन के पहले दिन दानापुर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के सामने कड़ी सुरक्षा के बीच दानापुर और मनेर विधानसभा क्षेत्र से राजपा के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
बता दें कि दानापुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विनोद दूहन के सामने राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रत्याशी रघुवीर महतो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि मनेर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश के सामने राष्ट्रीय जनसंभावना पाटी के प्रत्याशी रामस्वरूप चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
फुलवारीशरीफ सीट के लिए नहीं भरा गया एक भी नामांकन पर्चा
इस मौके पर डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि दानापुर से 5 और मनेर से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरने के लिए एनआर लिया है. वहीं, फुलवारीशरीफ सीट के लिए एक भी नामांकन पर्चा नहीं भरा गया.