पटना (मसौढ़ी): पैक्स चुनाव के लिए मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में शनिवार से नामांकन शुरू हो गया. प्राथमिक कृषि साख समिति यानी पैक्स की कार्यकारिणी के चुनाव में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है.
15 फरवरी को होगा मतदान
शनिवार को पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया. मसौढ़ी प्रखंड में दो पंचायत, धनरूआ में एक पंचायत और पुनपुन में 2 पंचायतों में पैक्स का चुनाव होना है. नामांकन 2 फरवरी तक होगा. 3 और 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 6 फरवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले पाएंगे. इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा. 15 फरवरी को सुबह 6:30 से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 17 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- UPDATE बिहार पैक्स चुनाव 2021: पहले चरण की वोटिंग जारी, मनेर में 11 बजे तक 12% मतदान
नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान का वक्त सुबह 7:00 से 2:00 बजे तय किया गया है. बिहार सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत निर्वाचित होने वाले अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर इस बार आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं होगी. गौरतलब है कि मसौढ़ी प्रखंड के चरमा और बारा पंचायत में चुनाव होंगे जहां कुल 11 बूथ बनाए गए हैं, जबकि 4000 वोटर हैं.