ETV Bharat / state

हरियाणा से बिहार ले जा रहा था शराब, नोएडा में तस्कर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के थाना दनकौर पुलिस ने एक शराब तस्कर (Alcohol Smuggler) को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 90 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर..

Smuggler arrested in noida
Smuggler arrested in noida
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा/पटना: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections In Uttar Pradesh) से पूर्व पुलिस कमिश्नर के आदेश पर गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस गैर जनपद और गैर राज्यों से आने वाले वाहनों पर पैनी नजर रख रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के दनकौर थाना क्षेत्र के पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने एक वॉल्वो बस को संदेह के आधार पर रोककर उसकी जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler Arrested With Liquor) किया.

यह भी पढ़ें - जेल से रिहाई के बाद ससुर छलका रहा था जाम.. महज कुछ घंटे बाद दामाद के साथ जाना पड़ा दोबारा जेल

पुलिस ने बस से 90 पेटी अवैध शराब बरामद की. शराब की कीमत साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है. शराब हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी. पुलिस ने बस के अंदर बने तहखाने से अवैध शराब (alcohol smuggler) भारी मात्रा में बरामद की गई. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक शख्स फरार होने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

देखें वीडियो

गिरफ्तार आरोपी की पहचान उपेन्द्र के रूप में हुई है. वह अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. अभियुक्त उपेन्द्र अपने सह अभियुक्त राजू के साथ बस में शराब की तस्करी के लए ले जा रहा था. इस संबंध में एसीपी थर्ड ग्रेटर नोएडा बृजनंदन राय ने बताया कि पकड़ी गई शराब हरियाणा से सस्ते दामों पर खरीद कर बिहार ले जाई जा रही थी.

बृजनंदन राय ने बताया कि पकड़ा गया बस चालक तीन गुने दाम पर शराब को बिहार में बेचता है. बस को पकड़ने के पीछे संदिग्ध चालक के पास बस का कोई कागज न होना पाया गया था. बस चालक ने पूछताछ में बताया कि रास्ते में दो-एक यात्रियों को बस में बैठा लिया जाता है, ताकि किसी को शक न हो सके. एसीपी ने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - बिहार में 'डाक पार्सल के जुगाड़' से लायी जा रही थी शराब, 320 पेटी के साथ ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/नोएडा/पटना: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections In Uttar Pradesh) से पूर्व पुलिस कमिश्नर के आदेश पर गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस गैर जनपद और गैर राज्यों से आने वाले वाहनों पर पैनी नजर रख रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के दनकौर थाना क्षेत्र के पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने एक वॉल्वो बस को संदेह के आधार पर रोककर उसकी जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler Arrested With Liquor) किया.

यह भी पढ़ें - जेल से रिहाई के बाद ससुर छलका रहा था जाम.. महज कुछ घंटे बाद दामाद के साथ जाना पड़ा दोबारा जेल

पुलिस ने बस से 90 पेटी अवैध शराब बरामद की. शराब की कीमत साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है. शराब हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी. पुलिस ने बस के अंदर बने तहखाने से अवैध शराब (alcohol smuggler) भारी मात्रा में बरामद की गई. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक शख्स फरार होने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

देखें वीडियो

गिरफ्तार आरोपी की पहचान उपेन्द्र के रूप में हुई है. वह अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. अभियुक्त उपेन्द्र अपने सह अभियुक्त राजू के साथ बस में शराब की तस्करी के लए ले जा रहा था. इस संबंध में एसीपी थर्ड ग्रेटर नोएडा बृजनंदन राय ने बताया कि पकड़ी गई शराब हरियाणा से सस्ते दामों पर खरीद कर बिहार ले जाई जा रही थी.

बृजनंदन राय ने बताया कि पकड़ा गया बस चालक तीन गुने दाम पर शराब को बिहार में बेचता है. बस को पकड़ने के पीछे संदिग्ध चालक के पास बस का कोई कागज न होना पाया गया था. बस चालक ने पूछताछ में बताया कि रास्ते में दो-एक यात्रियों को बस में बैठा लिया जाता है, ताकि किसी को शक न हो सके. एसीपी ने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - बिहार में 'डाक पार्सल के जुगाड़' से लायी जा रही थी शराब, 320 पेटी के साथ ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.