पटना: पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार यानि 25 जून को चर्चा होनी है. साथ ही इस पद के लिए वोटिंग भी कराई जाएगी. डिप्टी मेयर के खिलाफ 42 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है.
नाराज पार्षदों ने लाया प्रस्ताव
मालूम हो कि 42 पार्षदों ने डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए है. उन्होंने मेयर सीता साहू को यह दस्तावोज सौंपा है. बताया जाता है कि पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के कामकाज से पार्षद नाराज हैं. इसलिए उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाया है.
राजनीतिक रुप ले रहा मेयर चुनाव
पिछले दिनों ही नगर निगम के वर्तमान कार्यकाल का 2 साल पूरा हुआ है. विनय कुमार पप्पू जदयू कोटे से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. वर्तमान में मेयर सीता साहू बीजेपी से नेत्री हैं. ऐसे में माना यह जा रहा है कि डिप्टी मेयर के बहाने यह जदयू पर हमला है, क्योंकि मेयर चुनाव के समय में भी बीजेपी और जदयू कैंडिडेट के नाम पर ही इन लोगों ने चुनाव जीता था. बहरहाल, 25 तारीख को अगर विनय कुमार पप्पू विश्वास मत हासिल नहीं करते हैं तो, उसके बाद डिप्टी मेयर की खोज शुरू होगी.
क्या है आरोप?
पार्षदों का आरोप है कि मेयर सही काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए नगर पालिका अधिनियम 2007 धारा 25(4) के तहत डिप्टी मेयर के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. हालांकि यह प्रस्ताव अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है.