ETV Bharat / state

निशिकांत की मांग पर रामकृपाल की दो टूक- किसी भी कीमत पर मधुपुर नहीं जाएगी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे की मांग पर रामकृपाल ने कहा कि किसी भी हाल में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पटना से जाने नहीं देंगे. दूबे तर्कहीन बात कर रहे हैं. 6 घंटे ट्रेन के मेंटेनेंस में समय बीत जाता है, ऐसे में मधुपुर से खुलने का सवाल ही नहीं पैदा होता.

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 9:05 AM IST

रामकृपाल ने दिया निशिकांत को करारा जवाब

पटना: संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को पटना से मधुपुर शिफ्ट करने पर बीजेपी सांसदों के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों सांसदों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां एक तरफ गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को झारखंड के मधुपुर से चलाने की बात कह रहे हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव किसी भी हाल में ट्रेन को पटना से बाहर नहीं जाने देने की बात पर अड़े हैं. रामकृपाल ने दूबे की तरफ से जारी किए गए वीडियो पर जोरदार पलटवार किया है.

ramkripal yadav
रामकृपाल यादव

पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने निशिकांत दुबे के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि जिन बातों को रख रहे हैं, वह कुतर्क से अधिक कुछ भी नहीं है. रामकृपाल ने अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा कि इस ट्रेन के ठहराव को शिफ्ट करने की मांग का कोई प्रश्न ही नहीं उठता. इसके जगह उन्हें केंद्र सरकार से नई ट्रेन की मांग करनी चाहिए.

'दूसरी ट्रेन की मांग करें निशिकांत'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि बिहार के लिए संपूर्ण क्रांति महत्वपूर्ण ट्रेन है. इसे कहीं शिफ्ट करने पर विचार नहीं हो सकता. रामकृपाल यादव के मुताबिक अगर निशिकांत दूबे को अपने क्षेत्र की जनता का भलाई चाहते हैं तो रेलवे से नई ट्रेन की मांग करें. उनके मांग का बिहार के सभी सांसद समर्थन करेंगे.

निशिकांत दूबे पर पटलवार करते रामकृपाल यादव

जनभावना पर पड़ेगा असर- रामकृपाल
रामकृपाल यादव ने कहा कि निशिकांत के मांग पर जनता में बेहद आक्रोश है. इस संबंध में बिहार के 8 सांसदों ने अपनी बात रेलवे की बैठक में प्रमुखता से रखा है. सभी सांसदों ने रेलवे को अवगत कराते हुए कहा है कि संपूर्ण क्रांति के संदर्भ में गोड्डा सांसद की मांग सही नहीं है. अगर रेलवे कोई भी ऐसा फैसला लेती है तो लोगों की जन भावना पर इसका असर पड़ेगा.

railway meeting in danapur
दानापुरे में रेलवे की मीटिंग में बिहार के सांसद

गोड्डा सांसद ने वीडियो जारी कर किया अनुरोध
इससे पहले, निशिकांत दूबे ने वीडियो जारी कर रामकृपाल पर निशाना साधा था. सांसद ने कहा कि संपूर्ण क्रांति ट्रेन एक मकसद से शुरू की गई थी. जेपी आंदोलन की याद में लोकनायक से जुड़ाव के तहत इस ट्रेन की शुरूआत की गई थी. जेपी पूरे बिहार के हैं और मैं इस ट्रेन को बिहार के अंतिम छोर मधुपुर से शूरू करने की मांग कर रहा हूं. अगर यह ट्रेन मधुपुर तक एक्सटेंड होती है तो कई सांसदों के क्षेत्रों में लोगों को फायदा होगा. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पटना में 12-13 घंटे खड़ी रहती है, इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता, रेलवे को भी इससे घाटा होता है. मेरा सभी सांसदों से अनुरोध है कि वे इसे मान लें और ट्रेन को मधुपुर तक एक्सटेंड करने दें.

nishikant dubey
गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे

रेलवे की बैठक में सांसदों ने जताया था विरोध
गौरतलब है कि पटना से नई-दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पटना की बजाए मधुपुर से खोलने को लेकर निशिकांत दूबे ने रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा है. सांसद के लिखे पत्र पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है. जिस पर पाटलिपुत्रा सांसद ने कहा है कि वे किसी भी कीमत पर ट्रेन को मधुपुर नहीं जाने देंगे, गोड्डा सांसद की इस मांग का विरोध करेंगे.

पटना: संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को पटना से मधुपुर शिफ्ट करने पर बीजेपी सांसदों के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों सांसदों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां एक तरफ गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को झारखंड के मधुपुर से चलाने की बात कह रहे हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव किसी भी हाल में ट्रेन को पटना से बाहर नहीं जाने देने की बात पर अड़े हैं. रामकृपाल ने दूबे की तरफ से जारी किए गए वीडियो पर जोरदार पलटवार किया है.

ramkripal yadav
रामकृपाल यादव

पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने निशिकांत दुबे के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि जिन बातों को रख रहे हैं, वह कुतर्क से अधिक कुछ भी नहीं है. रामकृपाल ने अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा कि इस ट्रेन के ठहराव को शिफ्ट करने की मांग का कोई प्रश्न ही नहीं उठता. इसके जगह उन्हें केंद्र सरकार से नई ट्रेन की मांग करनी चाहिए.

'दूसरी ट्रेन की मांग करें निशिकांत'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि बिहार के लिए संपूर्ण क्रांति महत्वपूर्ण ट्रेन है. इसे कहीं शिफ्ट करने पर विचार नहीं हो सकता. रामकृपाल यादव के मुताबिक अगर निशिकांत दूबे को अपने क्षेत्र की जनता का भलाई चाहते हैं तो रेलवे से नई ट्रेन की मांग करें. उनके मांग का बिहार के सभी सांसद समर्थन करेंगे.

निशिकांत दूबे पर पटलवार करते रामकृपाल यादव

जनभावना पर पड़ेगा असर- रामकृपाल
रामकृपाल यादव ने कहा कि निशिकांत के मांग पर जनता में बेहद आक्रोश है. इस संबंध में बिहार के 8 सांसदों ने अपनी बात रेलवे की बैठक में प्रमुखता से रखा है. सभी सांसदों ने रेलवे को अवगत कराते हुए कहा है कि संपूर्ण क्रांति के संदर्भ में गोड्डा सांसद की मांग सही नहीं है. अगर रेलवे कोई भी ऐसा फैसला लेती है तो लोगों की जन भावना पर इसका असर पड़ेगा.

railway meeting in danapur
दानापुरे में रेलवे की मीटिंग में बिहार के सांसद

गोड्डा सांसद ने वीडियो जारी कर किया अनुरोध
इससे पहले, निशिकांत दूबे ने वीडियो जारी कर रामकृपाल पर निशाना साधा था. सांसद ने कहा कि संपूर्ण क्रांति ट्रेन एक मकसद से शुरू की गई थी. जेपी आंदोलन की याद में लोकनायक से जुड़ाव के तहत इस ट्रेन की शुरूआत की गई थी. जेपी पूरे बिहार के हैं और मैं इस ट्रेन को बिहार के अंतिम छोर मधुपुर से शूरू करने की मांग कर रहा हूं. अगर यह ट्रेन मधुपुर तक एक्सटेंड होती है तो कई सांसदों के क्षेत्रों में लोगों को फायदा होगा. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पटना में 12-13 घंटे खड़ी रहती है, इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता, रेलवे को भी इससे घाटा होता है. मेरा सभी सांसदों से अनुरोध है कि वे इसे मान लें और ट्रेन को मधुपुर तक एक्सटेंड करने दें.

nishikant dubey
गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे

रेलवे की बैठक में सांसदों ने जताया था विरोध
गौरतलब है कि पटना से नई-दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पटना की बजाए मधुपुर से खोलने को लेकर निशिकांत दूबे ने रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा है. सांसद के लिखे पत्र पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है. जिस पर पाटलिपुत्रा सांसद ने कहा है कि वे किसी भी कीमत पर ट्रेन को मधुपुर नहीं जाने देंगे, गोड्डा सांसद की इस मांग का विरोध करेंगे.

Intro:पटना से चलकर दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर बीजेपी के हीं दो सांसद के बीच जंग तेज हो गई है, सांसद रामकृपाल यादव और गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे इस रेल के ठहराव के मामले में आमने-सामने आ गए हैं , पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने निशिकांत दुबे के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि निशिकांत दुबे जिन बातों को रख रहे हैं वह कुतर्क से अधिक कुछ भी नहीं है , राम कृपाल ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव को शिफ्ट करने की मांग को लेकर कोई प्रश्न ही नही उठता,अगर उन्हें कोई मांग करनी है तो केंद्र सरकार से नई ट्रेन की माँग करे....Body:पूर्व केंद्रीय मंत्री , पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल अपने द्वारा दिये गए बयान में साफ तौर से बताया है कि संपूर्ण क्रांति बिहार से दिल्ली जाने वाली दूसरी सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है, जिसे कही शिफ्ट करने पर विचार नहीं हो सकता..... रामकृपाल यादव ने कहा है कि अगर निशिकांत दुबे चाहते हैं की उनके क्षेत्र के जनता को भी दिल्ली आने जाने की रेलवे की ओर से एक बेहतर सुविधा और समय से पहुचाने वाली ट्रेन मिले तो उनको इसके लिए केन्दीय रेलवे से उन्हें एक नए ट्रेन की मांग करनी चाइये , अगर उनको इस काम मे सांसदों का साथ चाहिए होगा तो बिहार के भी सांसद इसमें सहयोग करेंगे ....Conclusion:रामकृपाल यादव ने कहा कि निशिकांत कि इस मांग के बाद जनता में बेहद आक्रोश है , वही सांसद रामकृपाल ने आगे बताया कि गोड्डा सांसद के बयान के बाद 8 सांसदों ने रेलवे की बैठक में इस बात का प्रस्ताव रखा कि जो मांग संपूर्ण क्रति के संदर्भ में गोड्डा सांसद द्वारा की जा रही हो बिल्कुल सही नहीं है....और अगर रेलवे द्वारा ऐसा फैसला लिया जाता है तो लोगों की जन भावना पर इसका असर पड़ेगा....

आपको बताते चले कि पटना से नई-दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पटना की बजाए मधुपुर से खोलने को लेकर बीजेपी के सांसद निशिकांत दूबे ने इस ट्रेन को मधुपुर तक विस्तरित करने को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा है... सांसद के द्वारा लिखे गए पत्र के द्वारा विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है..... पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि वे किसी भी कीमत पर ट्रेन को मधुपुर नहीं ले जाने वो हर कदम पर गोड्डा सांसद के इस मांग का विरोध करेंगे...
Last Updated : Sep 11, 2019, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.