ETV Bharat / state

मसौढ़ी में ठंड से लोग बेहाल, अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं होने से बढ़ी मुसीबत - Cold In Bihar

Cold In Masaurhi: बिहार में लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है. पटना से सटे मसौढ़ी में भी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. यहां झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों तक सरकारी मदद नहीं पहुंच पा रही है. लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था भी अब तक नहीं की गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 1:02 PM IST

मसौढ़ी में ठंड का कहर

पटना: बिहार में ठंड से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन सभी चौक-चौराहे पर अलाव जलाने का दावा कर रही है. राजधानी पटना से मसौढ़ी में ये सरकार के ये दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. कैलूचक बस स्टैंड के पास बसे झुग्गी-झोपड़ी वालों के पास अभी तक सरकारी मदद नहीं पहुंची है. यहां लोग अभी भी ठंड में कांपने को मजबूर है. स्थानीय लोगों को खुद से ही अलाव की व्यवस्था करनी पर रही है.

खोखला साबित हो रहा दावा: ठंड से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन ने प्रखंड स्तर अनुमंडल स्तर पर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है. गरीबों को चौक-चौराहे पर झुग्गी-झोपड़ी के पास अलाव की व्यवस्था करनी है लेकिन जिला प्रशासन का यह दावा मसौढ़ी में खोखला साबित हो रहा है. दरअसल मसौढ़ी के कैलूचक बस स्टैंड के पास बसे हुए दो दर्जन से अधिक लोगों ने कहा है कि "अभी तक हमारे पास अलाव की कोई व्यवस्था की नहीं की गई है. हम लोग किसी तरह से ठंड भगाने के लिए इधर-उधर से लकड़ी चुनकर ला रहे हैं और जला रहे हैं."

लगातार हो रहा ठंड में इजाफा: पूरा शहर शीतलहर की चपेट में सर्दी का सितम झेल रहा है, ऐसे में हर कोई ठंड से बचने के उपाय कर रहा है. हालांकि प्रशासनिक उदासीनता के कारण सरकारी सहायता उन गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है जो झोपड़ी में रह रहे हैं. राकेश कुमार ने कहा कि अभी तक हमारे पास एक बार भी पदाधिकारी ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. बता दें कि सभी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने नगर क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है. ऐसे में अलाव नहीं पहुंच पा रहा है तो तुरंत निर्देश को भी कहा गया है.

पढ़ें-बिहार में सर्दी का सितम जारी, आज कई जगहों पर बारिश की चेतावनी

मसौढ़ी में ठंड का कहर

पटना: बिहार में ठंड से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन सभी चौक-चौराहे पर अलाव जलाने का दावा कर रही है. राजधानी पटना से मसौढ़ी में ये सरकार के ये दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. कैलूचक बस स्टैंड के पास बसे झुग्गी-झोपड़ी वालों के पास अभी तक सरकारी मदद नहीं पहुंची है. यहां लोग अभी भी ठंड में कांपने को मजबूर है. स्थानीय लोगों को खुद से ही अलाव की व्यवस्था करनी पर रही है.

खोखला साबित हो रहा दावा: ठंड से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन ने प्रखंड स्तर अनुमंडल स्तर पर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है. गरीबों को चौक-चौराहे पर झुग्गी-झोपड़ी के पास अलाव की व्यवस्था करनी है लेकिन जिला प्रशासन का यह दावा मसौढ़ी में खोखला साबित हो रहा है. दरअसल मसौढ़ी के कैलूचक बस स्टैंड के पास बसे हुए दो दर्जन से अधिक लोगों ने कहा है कि "अभी तक हमारे पास अलाव की कोई व्यवस्था की नहीं की गई है. हम लोग किसी तरह से ठंड भगाने के लिए इधर-उधर से लकड़ी चुनकर ला रहे हैं और जला रहे हैं."

लगातार हो रहा ठंड में इजाफा: पूरा शहर शीतलहर की चपेट में सर्दी का सितम झेल रहा है, ऐसे में हर कोई ठंड से बचने के उपाय कर रहा है. हालांकि प्रशासनिक उदासीनता के कारण सरकारी सहायता उन गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है जो झोपड़ी में रह रहे हैं. राकेश कुमार ने कहा कि अभी तक हमारे पास एक बार भी पदाधिकारी ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. बता दें कि सभी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने नगर क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है. ऐसे में अलाव नहीं पहुंच पा रहा है तो तुरंत निर्देश को भी कहा गया है.

पढ़ें-बिहार में सर्दी का सितम जारी, आज कई जगहों पर बारिश की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.