ETV Bharat / state

NMCH में 13 डॉक्टर समेत 96 लोग कोरोना संक्रमित, अधीक्षक बोले- पैनिक होने की जरूरत नहीं

पटना के एनएमसीएच में कुल 96 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 13 डॉक्टर शामिल हैं. अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि इससे अस्पताल की कार्य व्यवस्था पर (NMCH Superintendent Said On Corona Blast In Campus) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर..

पटना के एनएमसीएच
पटना के एनएमसीएच
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:04 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में डॉक्टरों सहित संक्रमित पाए जा रहे विद्यार्थियों की संख्या चिंता बढ़ा रही है. अब तक अस्पताल के कुल 96 लोग संक्रमित (96 Corona Infected Found In NMCH Campus) पाए गए हैं, जिनमें 13 चिकित्सक हैं.

इसे भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां, जागरुकता का अभाव

अस्पताल परिसर में मिल रहे कोरोना के मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमित मामलों में सिर्फ 13 ही डॉक्टर हैं, बाकी सब विद्यार्थी हैं.

"नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर के 96 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 13 डॉक्टर हैं और 83 विद्यार्थी हैं. ये अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थी हैं. ये सभी परिसर में रहते हैं. इतनी बड़ी संख्या देखते हुए लगता है कि इससे अस्पताल की कार्य व्यवस्था पर असर पड़ेगा. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा."- डॉ. विनोद कुमार सिंह, अधीक्षक, एनएमसीएच

नालंदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण पर अस्पताल अधीक्षक ने क्या कहा?

इसे भी पढ़ें- बढ़ते संक्रमण के बीच लोग लापरवाह, धावा दल ने पटना में चलाया जागरुकता अभियान

अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि आंकड़े देखकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इससे अस्पताल की कार्य व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां 800 बेड हैं, जिनमें से 100 बेड पूरी तरह से ऑक्सीजन प्लांट सपोर्ट से जुड़े हैं.

अभी उन बेडों पर 8 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 6 हमारे अस्पातल के डॉक्टर/स्टूडेंट हैं. सभी खतरे से बाहर हैं. अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि कोरोना से डरने की नही बल्कि लड़ने की जरूरत है. मरीजों के इलाज में अस्पातल में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में डॉक्टरों सहित संक्रमित पाए जा रहे विद्यार्थियों की संख्या चिंता बढ़ा रही है. अब तक अस्पताल के कुल 96 लोग संक्रमित (96 Corona Infected Found In NMCH Campus) पाए गए हैं, जिनमें 13 चिकित्सक हैं.

इसे भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां, जागरुकता का अभाव

अस्पताल परिसर में मिल रहे कोरोना के मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमित मामलों में सिर्फ 13 ही डॉक्टर हैं, बाकी सब विद्यार्थी हैं.

"नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर के 96 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 13 डॉक्टर हैं और 83 विद्यार्थी हैं. ये अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थी हैं. ये सभी परिसर में रहते हैं. इतनी बड़ी संख्या देखते हुए लगता है कि इससे अस्पताल की कार्य व्यवस्था पर असर पड़ेगा. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा."- डॉ. विनोद कुमार सिंह, अधीक्षक, एनएमसीएच

नालंदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण पर अस्पताल अधीक्षक ने क्या कहा?

इसे भी पढ़ें- बढ़ते संक्रमण के बीच लोग लापरवाह, धावा दल ने पटना में चलाया जागरुकता अभियान

अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि आंकड़े देखकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इससे अस्पताल की कार्य व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां 800 बेड हैं, जिनमें से 100 बेड पूरी तरह से ऑक्सीजन प्लांट सपोर्ट से जुड़े हैं.

अभी उन बेडों पर 8 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 6 हमारे अस्पातल के डॉक्टर/स्टूडेंट हैं. सभी खतरे से बाहर हैं. अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि कोरोना से डरने की नही बल्कि लड़ने की जरूरत है. मरीजों के इलाज में अस्पातल में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.