पटना: पहले चरण के चुनाव में अब महज कुछ दिन ही शेष बचे हुए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी आखिरी जोर लगा दी है. शुक्रवार को प्रदेश में पीएम मोदी की तीन जनसभाएं होने हैं. पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे.
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के बाद बिहार में एनडीए को और भी मजबूती मिलेगी. जिसके बाद बिहार चुनाव में किसी भी दल के लिए कुछ खास करने को नहीं बचेगा.
'बिहारवासी प्रधानमंत्री से करते है प्यार'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी से बहुत प्रेम करती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग पीएम को काफी धैर्य से सुनते हैं. नित्यानंद राय ने आगे कहा कि पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम का संबोधन बिहार के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.
बीजेपी के घोषणा पत्र पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी जो भी वादे करती है, उसे निश्चित तौर पूरा करने की हर संभव कोशिश करती है. केंद्रीय मंत्री का इशारा राम मंदिर और धारा 370 के तरफ था. वहीं, कांग्रेस कार्यालय पर आयकर विभाग की रेड के बारे में नित्यानंद राय ने कहा कि यह विभागीय कार्रवाई है, इसलिए वे इसपर कुछ भी टिका-टिप्पणी नहीं करेंगे.