पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज पटना में किसान चौपाल में मौजूद थे. जहां उन्होंने किसान बिल का पुरजोर समर्थन किया और कहा कि किसान बिल किसानों के हित में है. किसान अब अपने मन से अपनी फसल को देश मे कहीं भी बेच सकते हैं.
किसानों का होगा कल्याण
नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा और कहा कि तेजस्वी यादव हार के आक्रोश के कारण आज बिहार में नए कृषि बिल का विरोध करने सड़क पर उतरे थे. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव किसान के हितैषी होते तो, किसान बिल का विरोध नहीं करते. क्योंकि इस बिल से किसान का कल्याण होने वाला है.
"हम सीमा पर तैनात जवान की इस हालत में भी चिंता कर रहे हैं. एयर लिफ्टिंग कर रशद पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस को इन सब बातों की चिंता कहां है" -नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार
नित्यानंद राय ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया और नए कृषि बिल को किसान का हितैषी बताते हुए कहा कि इससे भारत के किसान समृद्ध होंगे.