पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने चलाए गए योजना का लाभ बिहार की जनता को भरपूर मिला है. यही कारण हैं कि बिहार की जनता फिर से इस बार एनडीए की सरकार चुनेगी.
सरकार से लोगों मिला है काफी लाभ
'दूसरे चरण के मतदान में दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर हमारी जीत होगी. कोरोना संक्रमण काल में भी जिस तरह से लगातार सरकार ने लोगों को राशन पहुंचाने का काम किया, जिस तरह से चिकित्सीय सुविधा यहां पर की गई. उन सब से लोगों को काफी लाभ मिला है और लोग सरकार के कामकाज से काफी खुश हैं.'- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
सरकार ने गंभीरता से किया है काम
'केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर लगातार बिहार का विकास किया है. बिहार में जिस तरह सड़क का निर्माण हुआ हैं पुल पुलिया का निर्माण हुआ हैं, जिस तरह से घर-घर बिजली पहुंची है और लोगों को स्वच्छ जल मिल रहा हैं. इससे जनता को काफी लाभ पहुंच रहा है. बिहार में केंद्र सरकार की योजनाओं को भी नीतीश सरकार ने बहुत गंभीरता से लागू किया है और जनता को इसका लाभ पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर के नीतीश कुमार ने काम किया है. जनता बखूबी इन सब बातों को जान रही है.'- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
लालू के ट्विट पर कसा तंज
'लालू यादव के ट्वीट पर बोले कि कुछ भी कहे लेकिन जनता देख रही है कि किसने बिहार को विकास के राह पर लाया है. किसने बिहार में विकास किया है. आज लोगों के घर में राशन केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर पहुंचा रही है. वह लोग सीधा-सीधी सरकार को इसके लिए धन्यवाद देते हैं जिस तरह से प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ तक लोगों को राशन दिया जाएगा. उससे आम जनता को काफी लाभ मिल रहा है और जनता इस योजना की काफी सराहना कर रहे हैं. इस बार भी बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी जनता ने ऐसा मन बना लिया है.'- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का आरोप प्रत्यारोप जारी है. वहीं सभी पर्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर काफी प्रचार प्रसार कर रही है. हालांकि अभी दूसरे और तीसरे चरणों का मतदान होना बाकी है. दूसरे चरण का मतदान कल यानी मंगलवार 3 नवंबर को होना है. वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. बता करें चुनाव परिणाम की तो इस की घोषणा 10 नवंबर को चुनाव आयोग करेंगी.